ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग गंभीर घायल:घर से दूध लेने निकला था, रेलवे ट्रैक पार करते समय हादसा
ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग गंभीर घायल:घर से दूध लेने निकला था, रेलवे ट्रैक पार करते समय हादसा

रतनगढ़ : चूरू के रतनगढ़ में रेलवे ट्रैक पार करते समय बुजुर्ग ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को रतनगढ़ के जालान अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
झुंझुनूं जिले के बुगाला गांव निवासी लक्ष्मीकांत पीपलवा (70) परिवार सहित रतनगढ़ में धोलिया कुआं के पास किराए के मकान में रहता है। रोज की तरह वह रेलवे ट्रैक पार कर दूध लेने के लिए जा रहा था। वापस आते समय बांद्रा-जम्मूतवी ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना जीआरपी पुलिस को दी। घायल को 108 एंबुलेंस की सहायता से जालान अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसको बीकानेर रेफर कर दिया।