[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कलाकारों की अनोखी पहल पुरस्कार में प्राप्त धनराशि श्री गोपाल गौशाला को समर्पित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कलाकारों की अनोखी पहल पुरस्कार में प्राप्त धनराशि श्री गोपाल गौशाला को समर्पित

कलाकारों की अनोखी पहल पुरस्कार में प्राप्त धनराशि श्री गोपाल गौशाला को समर्पित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : जी हां आज के अर्थ युग में कुछ कलाकार ऐसे भी है जो की गाने बजाने का शौक रखते हैं परंतु वे पैसे के लिए नहीं गाते अपितु लोगों का मान रखने के लिए अपना फनकार पेश करते हैं। ऐसा ही अवसर था जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबडेवाला यूनिवर्सिटी चुड़ैला का जहां होली के रंगारंग धमाल कार्यक्रम में झुंझुनूं के तीन सुप्रसिद्ध भजन गायक कलाकार पवन शर्मा टाइपिस्ट, अनिल बाक्याण एवं अनिल जांगिड़ ने कार्यक्रम पेश किया और कुलपति डॉक्टर विनोद टीबडेवाला द्वारा ₹21000 पुरस्कार के इन्हें देने पर तीनो कलाकारो ने यह राशि श्री गोपाल गौशाला झुंझुनूं को भेंट करने की घोषणा की जिस पर चांसलर टीबडेवाल ने प्रसन्नता व्यक्त कर कहा कि मुझे आपकी यह बात बहुत अच्छी लगी और इस राशि में ₹30000 और मिलाकर ₹51000 श्री गोपाल गौशाला झुंझुनूं को भेंट करें।

इस अवसर पर तीनों कलाकारों की अतिरिक्त झुंझुनूं से जयप्रकाश ढेढिया, अरुण रानासरिया, विशाल शर्मा, महेंद्र सेनी टेलर, सुशील तिवाडी, रवि शंकर पुरोहित, अमित शर्मा एवं मुंबई प्रवासी प्रदीप पुरोहित भी साथ थे।

Related Articles