जिस ठेले से सीएम ने केले व अंगूर खरीदे, क्या बोला वह ठेला संचालक, देखें वीडियो
फूटला बाजार के असलम ने बताया कि आज मेरे लिए खुशी का बड़ा दिन है। इस दिन को मैं कभी नहीं भूलूंगा। मुख्यमंत्री खुद मेरे ठेले पर आए हैं। इससे बड़ी मेरे लिए और क्या बात होगी। मुख्यमंत्री ने यह भी पूछा कोई समस्या है क्या, तो मैंने कहा कोई समस्या नहीं है।

झुंझुनूं : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने झुंझुनूं में एक ठेले से फल खरीदे व पास के ठेले से गन्ने का जूस पिया। इसके बाद से दोनों ठेला संचालक खुशी से फूल नहीं समा रहे।
मुख्यमंत्री काफिला बुधवार को कार्यक्रम स्थल से झुंझुनूं हवाईपट्टी की तरफ रवाना हुआ। रेलवे स्टेशन के पास सैनिक कैंटीन के सामने एक ठेले पर उनकी कार रुकी। सीएम ने ठेला चलाने वाले मोहम्मद असलम खाने से दो किलो केले और एक किलो अंगूर खरीदे। इसके 180 रुपए हुए, तब मुख्यमंत्री ने यूपीआई से 200 रुपए का भुगतान खुद किया।
फूटला बाजार के असलम ने बताया कि आज मेरे लिए खुशी का बड़ा दिन है। इस दिन को मैं कभी नहीं भूलूंगा। मुख्यमंत्री खुद मेरे ठेले पर आए हैं। इससे बड़ी मेरे लिए और क्या बात होगी। मुख्यमंत्री ने यह भी पूछा कोई समस्या है क्या, तो मैंने कहा कोई समस्या नहीं है। बाद में मुख्यमंत्री ने तीन फोटो एक्स पर डाली। उस पर लिखा हमारा ध्येय वोकल फॉर लोकल। आत्मनिर्भर राजस्थान, आपणो अग्रणी राजस्थान।
जिस ठेले से सीएम ने केले व अंगूर खरीदे, क्या बोला वह ठेला संचालक, देखें वीडियो – cm bhajan lal visit jhunjhunu pic.twitter.com/kGFSLKcqqG
— जनमानस शेखावाटी (@Jan_Shekhawati) March 21, 2024
नोट को सम्भालकर रखूंगा: रामदेव
ठेले के पास ही पर गन्ने के जूस की दुकान भी है। दुकान संचालक वार्ड 33 निवासी रामेदव शर्मा ने सीएम से जूस पीने का आग्रह किया। एक बार तो सीएम डायबिटीज का हवाला देकर टाल गए, बाद में बार-बार मनुहार करने पर उन्होंने बिना बर्फ का जूस पिया। साथियों को जूस पिलाकर पांच सौ का नोट दिया। रामदेव ने बताया कि इस नोट को मैं संभालकर रखूंगा। मुझे जूस का ठेला लगाते हुए सात साल हो गए, आज तक इतना बड़ा नेता नहीं आया। मेरे तो भाग्य खुल गए।