डीपीएस के प्रिंसिपल को मिला ग्लोबल एजुकेटर अवार्ड
डीपीएस के प्रिंसिपल को मिला ग्लोबल एजुकेटर अवार्ड

नवलगढ़ : इंटरनेशनल ओलिंपिक फाउंडेशन की ओर से आयोजित विभिन्न विषयों वाणिज्य, गणित और विज्ञान में विद्यार्थियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्राचार्य जी प्रकाश को इंटरनेशनल ओलिंपियाड फाउंडेशन ने ग्लोबल एजुकेटर अवार्ड से सम्मानित किया है। डीपीएस के विद्यार्थियों ने ओलंपियाड कमेटी द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार अन्य विद्यालयों की तुलना में उच्च प्राप्तांक प्रतिशत के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इन्हीं परिणामों को देखते हुए रखते हुए संस्था प्राचार्य को इंटरनेशनल ओलिंपियाड फाउंडेशन ने सम्मानित करने का निर्णय लिया। संस्था निदेशक राहुल रणवा एवं संस्था सचिव बीएल रणवा ने प्राचार्य जी प्रकाश को बधाई दी। रणवां ने कहा कि संस्थाएं सामूहिक नेतृत्व के द्वारा ही उत्कृष्ट परिणाम देती है। जहां विद्यार्थी और उनके मार्गदर्शक सतत प्रयास करते रहते हैं, वहां सफलता निश्चित होती है। इस दौरान उप प्राचार्य धनंजयलाल, सुमनलता जानू, मनजीत कौर, रेखा स्वामी और प्रबंधक नवीन शर्मा ने बधाई दी।