भय मुक्त चुनाव कराने के लिए निकाला फ्लैग मार्च:आचार संहिता का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई, सी-विजिल पर कर सकते शिकायत
भय मुक्त चुनाव कराने के लिए निकाला फ्लैग मार्च:आचार संहिता का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई, सी-विजिल पर कर सकते शिकायत

सीकर : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने बीएसएफ की एक टुकड़ी के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस ने फ्लैग मार्च के जरिए आमजन से चुनाव में सहयोग और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
फ्लैग मार्च उद्योग नगर पुलिस थाना से बीएसएफ की टुकड़ी और पुलिस जवानों के साथ रवाना हुआ, जो नवलगढ़ रोड, पिपराली रोड, पिपराली सर्किल सहित अन्य मार्गों से होते हुए वापस उद्योग नगर थाना पहुंचा। इस दौरान पुलिस के जवानों ने लोगों से भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की।
पुलिस ने लोगों से कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति की ओर से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की शिकायत करने के लिए आमजन से सी-विजिल ऐप डाउनलोड कर शिकायत कर सकते हैं। ऐप पर समस्या का तुरंत प्रभाव से समाधान होगा।