एनुअल फेस्ट ‘आरोहण’ में ‘सीधे मौत’ ने दी परफॉर्मेंस:स्टूडेंट्स के साथ शहरवासियों ने भी किया एंजॉय किया म्यूजिक कॉन्सर्ट, सुनाए हिट नम्बर्स
एनुअल फेस्ट 'आरोहण' में 'सीधे मौत' ने दी परफॉर्मेंस:स्टूडेंट्स के साथ शहरवासियों ने भी किया एंजॉय किया म्यूजिक कॉन्सर्ट, सुनाए हिट नम्बर्स

जयपुर : पूर्णिमा ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के एनुअल स्पोर्ट्स, कल्चरल और टेक्निकल फेस्ट ‘आरोहण’ का यूथ संशेशन रैपर जोड़ी ‘सीधे मौत’ की प्रस्तुतियों के साथ भव्य समापन हुआ। यूथ में लोकप्रिय इस ग्रुप ने अपने खास अंदाज में कई पॉपुलर नंबर्स पेश किए, जो भारतीय हिपहॉप की विशिष्ट पहचान है। इनकी प्रस्तुतियों के प्रति स्टूडेंड्स के साथ शहरवासियों में भी खासा क्रेज देखने को मिला। यहां उपस्थित चार हजार से अधिक लोगों के मौजूदगी दिल्ली की इस जोड़ी की लोकप्रियता की गवाह बनी।

एनकोर एबीजे और काम की इस जोड़ी का ‘लंच ब्रेक’ इंडिया टूर है, इंदौर के बाद दूसरे शहर के तौर पर इस डुओ ने जयपुर में यहां परफॉर्म किया। देशभर के टूर के तहत विभिन्न शहरों में परफॉर्म कर यह 40 गानों के अपने एलबम ‘लंच ब्रेक’ को प्रमोट कर रहा है। परफॉर्मेंस के दौरान भव्य आतिशबाजी से आयोजन में जबरदस्त उत्साह का माहौल बना।

प्रस्तुति के दौरान इन्होंने नई जनरेशन के सामने आने वाले सोशल इश्यूज से मुकाबला करने को अपने सॉंग्स के जरिए प्रस्तुत किया। इन्होंने संदेश दिया कि इन इश्यूज का डटकर सामना करोगे तो ही लाइफ में आगे बढ़ पाओगे। जोड़ी ने ‘दोगुना’ प्रस्तुति के जरिए युवाओं के दोगुना डिप्रेशन, दोगुना राज, दोगुना दोष व दोगला दोस्त के बारे में बताया। इसके साथ इन्होंने ‘अब जाके पड़ा मालूम हूं मैं नहीं अच्छा इंसान’, ‘लुकाछिपी’ ‘नमास्तुते’ की जोशीली प्रस्तुतियां दीं।