झुंझुनूं के जिला अस्पताल में जिरियाट्रिक वार्ड शुरू:नोडल अधिकारी करेगा मॉनिटरिंग, बुजुर्गों के लिए वार्ड में होंगे 10 बेड
झुंझुनूं के जिला अस्पताल में जिरियाट्रिक वार्ड शुरू:नोडल अधिकारी करेगा मॉनिटरिंग, बुजुर्गों के लिए वार्ड में होंगे 10 बेड

झुंझुनूं : झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल में शनिवार को जिरियाट्रिक वार्ड की शुरुआत की गई। सांसद नरेन्द्र खीचड़ ने वार्ड का उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रदेश के हर जिला अस्पताल में ये व्यवस्था शुरू की गई है।
उन्होंने बताया कि वार्ड में 10 बेड होंगे। इनमें 5 बेड महिला और 5 बेड पुरुषों के लिए आरक्षित किए हैं। इन वार्डो में 60 साल से ऊपर के वृद्धजनों को निजी अस्पताल जैसे सुविधाएं मिलेगी। बुजुर्गों को हॉस्पिटल में इलाज के लिए परेशान न होना पड़े, इसी उद्देश्य से यह शुरुआत की है।
पीएमओ संदीप पचार ने बताया कि इन वार्डो में एक नोडल अधिकारी बनाया गया है, जो वार्ड की सभी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करेगा। वार्ड में मरीजों की देखभाल के लिए अलग से नर्सिंग स्टाफ और साफ-सफाई के लिए कर्मचारी तैनात रहेंगे। जांच के लिए सैंपल भी वार्ड से ही एकत्र किए जाएंगे और रिपोर्ट भी बेड पर ही उपलब्ध करवाई जाएगी।
सभी व्यवस्था एक ही जगह मिलेगी
पचार ने बताया कि बुजुर्गों को परेशान ना होना पडे़, इसके लिए जिरियाट्रिक क्लिनिक में ओपीडी सेवाएं दी जाएगी। इसमें रजिस्ट्रेशन काउंटर, जांच काउंटर, दवा वितरण केंद्र सब एक ही जगह होंगे, जिससे अधिक समय लाइन में नहीं खड़ा रहना पडे़ और आसानी से उपचार मिल सके। इस दौरान पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, डॉ. जितेन्द्र भांबू राजेन्द्र ठेकेदार, पार्षद प्रमोद जानू, डॉ संदीप बेनीवाल, डॉ प्यारेलाल भालोठिया, डॉ राजेन्द्र गजराज, डॉ दीपक देवठिया, डॉ संजय खीचड़, डॉ सिद्धार्थ शर्मा, डॉ विजय झाझडिया, डॉ संदीप नेमीवाल, डॉ कपिल सिहाग , डॉ अनीश कुरैशी, डॉ इकराज अहमदसमेत अस्पताल के चिकित्सक व स्टाफ की मौजूदगी रही।