आरकेसीएल के अधिकृत समस्त आईटीजीके सेंटर संचालकों की बैठक संपन्न
नियम संगत व एकरूपता से कार्य करने की ली शपथ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
बिसाऊ : तहसील मुख्यालय पर आरकेसीएल के अधिकृत समस्त आईटीजीके सेंटरर्स की मीटिंग शुक्रवार को हुई कई वर्षों से आरकेसीएल के द्वारा निर्धारित फीस मे कुछ ज्ञान केंद्र कम फीस लेकर छात्रो को भ्रमित व भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे थे इसी को ध्यान मे रखते हुये इस बेठक का आयोजन हुआ। बेठक मे सर्वसहमति से निर्णय लिया गया की समस्त ज्ञानकेन्द्र आरकेसीएल द्वारा निर्धारित मापदंडो की पालना करते हुये छात्रो को कम्प्युट शिक्षा प्रदान करेगे मीटिंग में उपस्थित सभी आईटीजीके ने आरकेसीएल द्वारा 01 अप्रैल 2024 से RSCIT कम्प्युटर कोर्स की निर्धारित फीस 4200 रुपये ही लेने का निर्णय लिया बेठक के अंत मे बिसाऊ ज्ञानकेंद्र अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार रणवां की मोजूदगी में सभी ज्ञान केंद्र संचालको ने उक्त निर्णय की पालना करने की शपथ ली।
इस मीटिंग में आईआईसीई कंप्यूटर एजुकेशन, ऑक्सफोर्ड आईटीजीके, CAD गुरु आईटीजीके, आर.पी. दुलार आईटीजीके, फ्रेंड्स कंप्यूटर आईटीजीके, आरआर इन्फोटेक आईटीजीके, खुशी कंप्यूटर सेंटर, यूनिवर्सल कंप्यूटर इंस्टीट्यूट, प्रमानंद कंप्यूटर एजुकेशन निम्न सेंटर संचालक मौजूद रहे।