[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सर्व समाज ने महा नायक काशीराम की जयंती मनाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

सर्व समाज ने महा नायक काशीराम की जयंती मनाई

सर्व समाज ने महा नायक काशीराम की जयंती मनाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

सूरजगढ़ : सूरजगढ़ के रामदेव मंदिर,वार्ड नं. 11 में सर्व समाज बुद्धिजीवी परिषद तथा सर्व समाज समरसता एवं सर्वांगीण विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में बहुजन समाज के महा नायक काशीराम की जयंती मनाई गई जिसमें पूर्व प्रिंसिपल मोतीलाल डिग्रवाल,समाजसेवी आत्माराम तुंदवाल, अध्यापक रतनलाल चेतीवाल, एक्स मैनेजर राधेश्याम चिरानिया, अध्यापक फूलचंद सुनिया व सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश कुमार घरडू ने मान्यवर काशीराम के संपूर्ण जीवन चरित्र पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा समाज और देश हित में बताई गई सकारात्मक बातों को ग्रहण करने का आह्वान किया गया गया।

इस मौके पर सज्जन कटारिया,मोहनलाल कटारिया भक्त मंदरूप सुनिया,घनश्याम बाकोलिया सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश कुमार नाथजी का कुआ, लोक कलाकार लक्ष्मण बाकोलिया, मनीष, आयुष, नितेश, खुशी,गौरव, गर्वित, समीर, कार्तिक, नवीन, लोकेश, पूर्वी, चित्रा, अंबेडकर मंडल अध्यक्ष नत्थूराम कटारिया सहित कई विद्यार्थी सामिल रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में काशीराम के चित्र पर माला पहनकर एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश सेवदा ने किया।

Related Articles