चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने ढाढ़र में पीएचसी को किया निरीक्षण, चिकित्सा सुविधाओं सहित ग्रीनरी को लेकर दिए निर्देश
चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने ढाढ़र में पीएचसी को किया निरीक्षण, चिकित्सा सुविधाओं सहित ग्रीनरी को लेकर दिए निर्देश

चूरू : चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को जिले के ढाढ़र में पीएचसी का निरीक्षण किया तथा चिकित्सा सुविधाएं व सफाई व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए।
एसडीएम बिजेन्द्र ने कहा कि चिकित्सा संस्थान में पेड़-पौधों सहित हरियाली का विशेष ध्यान रखें। संतुलित वातावरण रोगियों के लिए बहुत ही आवश्यक है। पेड़-पौधों सहित हरियाली भरा व साफ-सुथरा वातावरण मिलने से मरीजों की स्वस्थ होने की गति तेज हो जाती है।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में साफ- सफाई, दवा वितरण व्यवस्था, जांच व्यवस्था आदि का ध्यान रखें एवं सुनिश्चित करें कि मरीजों को कोई परेशानी ना हो। पीएचसी में आने वाले सभी मरीजों की समुचित चिकित्सकीय देखभाल हो और उन्हें पर्याप्त उपचार मिले।
एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने पीएचसी में महिला वार्ड, दवा वितरण केन्द्र, पंजीकरण काउंटर, पुरुष वार्ड, प्रसव कक्ष सहित व्यवस्थाओं की जानकारी ली। प्रभारी डॉ तरन्नुम बानो ने पीएचसी में व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
एसडीएम ने पीएचसी में आए मरीजों से चर्चा की और संवाद किया। मरीजों ने व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्टि जताई जिस पर एसडीएम ने संतोष जाहिर करते हुए पीएचसी में पेड़-पौधे और हरियाली पर विशेष ध्यान देने की बात कही। इस दौरान सुरेश कुमार, सुलेमान व जितेन्द्र उपस्थित रहे।