भागवत कथा को सुनने के बाद हम जो भी मांगते हैं वह हमें भागवत कथा अमृत से प्राप्त होता है राजाराम
भागवत कथा को सुनने के बाद हम जो भी मांगते हैं वह हमें भागवत कथा अमृत से प्राप्त होता है राजाराम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
झुंझुनूं : अलसीसर में संगीत मम्य श्रीमद्भागवत कथा का द्वितीय दिवस 14 मार्च दिन गुरुवार अलसीसर नर्स का ठाकुर जी का मन्दिर सरस्वती स्कूल परिसर मैं दोपहर 2:00, बजे से चल रही दिव्य संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का द्वितीय दिवस में कथा में अखंड कोर्ट ब्रह्मांड के नायक भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट उत्तर प्रदेश अयोध्या से राजाराम महाराज ने दूसरे दिन की कथा में द्रौपदी चरित्र की कथा सुनाएं। सुखदेव भगवान की जन्म की कथा प्रसिद्ध का श्राप और भगवान शंकर और माता पार्वती के विवाह की कथा सुनाई एवं मनमोहक झांकी दिखाई गई। कार्यक्रम में संत कुमार शर्मा, श्रीराम गोपाल शर्मा, किशोर सिंह शेखावत प्रदीप जोशी आदि ने भाग लिया।