[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एसएफआई की सब कमेटी का सम्मेलन:छात्राओं को अधिकारों के प्रति जागरुक किया, 13 सदस्यीय कमेटी का गठन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

एसएफआई की सब कमेटी का सम्मेलन:छात्राओं को अधिकारों के प्रति जागरुक किया, 13 सदस्यीय कमेटी का गठन

एसएफआई की सब कमेटी का सम्मेलन:छात्राओं को अधिकारों के प्रति जागरुक किया, 13 सदस्यीय कमेटी का गठन

नवलगढ़ : एसएफआई नवलगढ़ का छात्रा सब कमेटी का सम्मेलन किसान भवन में हुआ। एसएफआई नवलगढ़ के तहसील अध्यक्ष संजय दूत ने बताया की एसएफआई नवलगढ़ का छात्रा सब कमेटी का प्रथम तहसील सम्मेलन करवाया गया। जिसका संचालन छात्रा सब कमेटी महासचिव राधिका शर्मा ने किया। संजय ने एसएफआई के संघर्षों के बारे में बताते हुए एसएफआई की उपलब्धियों से अवगत कराया। सम्मेलन का उद्घाटन एसएफआई झुंझुनूं के जिला महासचिव आशीष पचार ने किया। उन्होंने छात्राओं को अपने अधिकारों के लिए जागरुक होने के लिए प्रेरित किया। जिला उपाध्यक्ष निकिता शर्मा छात्राओं को एक साथ संगठित रहकर काम करने और महिलाओं को भी पुरुषों के बराबर अधिकार होने की बात कही। एसएफआई के प्रदेश संयुक्त सचिव सचिन चौपड़ा ने संगठन के सिद्धान्तों और कार्यक्रमों के बारे मे बताया।

अंत मे सर्वसम्मति से 13 सदस्य कमेटी का चुनाव हुआ, जिसमें संयोजक रश्मि सैनी को चुना गया। सहसंयोजक राधिका शर्मा व सुनीता को चुना गया। गरिमा, सोनू, टीना, रवीना, सुमन, गरिमा चौधरी, पायल, यशोदा, निशा सेवदा, सरिता को कमेटी का सदस्य चुना गया। छात्रा सब कमेटी के सम्मेलन के बाद तहसील कमेटी की मीटिंग बुलाई गई। जिसमें संगठन ढांचा मजबूत करने के लिए आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही तहसील कमेटी महासचिव गौरव वर्मा की लगातार निष्क्रियता पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें पदमुक्त किया गया। सर्वसम्मति से विकास कुमावत को तहसील कमेटी का नया महासचिव चुना गया। अंतिम चरण में तहसील कमेटी की मीटिंग रखी गई। जिसमें विकास कुमावत, संजय दूत, विक्की सैनी, रहीश, अमित, दिशांक, कर्मवीर, पुरुषोत्तम, अजय, नरेश, मोहित मौजूद थे।

Related Articles