सादुलपुर (चुरू) : सादुलपुर के पास गांव भेंसली में किसान के घर में लगी आग के मामले में एसडीएम को ज्ञापन देने की मांग की गई है। इस दौरान ज्ञापन में लिखा कि भैंसली गांव में भूपसिंह पुत्र सुमेर सिंह के घर में आठ-दस दिनों से लगातार घर के अलग-अलग हिस्सों में आगजनी की घटना सामने आई थीं। जिससें परिवार काफी डरा सहमा हुआ है। इस दौरान ज्ञापन देकर मामले की जांच करने की मांग की गई है। साथ ही परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की गई है। इस दौरान एडवोकेट गायत्री पूनिया, महेंद्र कालीरावना, राकेश धायल, धर्मेंद्र धायल, सुरेश लोहार, विनोद पूनिया, राकेश बोथरा समेत कई लोग मौजूद रहे।