[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मुस्लिम एकता मंच के समारोह में 40 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़देशराजस्थानसीकर

मुस्लिम एकता मंच के समारोह में 40 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान

तालीम के बिना तरक्की सम्भव नहीं- इंजी. खुर्शीद

सीकर : सेवाभावी संस्था मुस्लिम एकता मंच का द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार दोपहर यहां वार्ड संख्या 38 मोहल्ला कुरेशियान मुंशी कालू खां कुरेशी चौक में समारोहपूर्वक आयोजित किया गया. समारोह में उपस्थित अतिथियों ने शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट अंक हासिल करने वाले 40 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्युत निगम के सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता इंजीनियर खुर्शीद हुसैन जाटू सहित अन्य वक्ताओं ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दीन के साथ दुनियावीं तालीम भी बेहद जरूरी है, इसके बिना तरक्की सम्भव नहीं है। समारोह के विशिष्ट अतिथि इस्लामिया स्कूल कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव अब्दुल रजाक पंवार, युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकुल खीचड़, मौलाना मोहम्मद यूनुस कासमी, मौलाना असद कासमी, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मुश्ताक तंवर, एडवोकेट सलीम चौहान और जमाअते इस्लामी हिन्द के पूर्व जिलाध्यक्ष उस्मान गनी ने भी वर्तमान दौर में दीनी और दुनियावीं तालीम की अहमियत पर रोशनी डाली।

समारोह में हाजी अब्दुल गफ्फार जाटू, फैज मोहम्मद मातवाण, सलीम कुरेशी, शेख मुश्ताक़, नेवी कैप्टन मोहम्मद यूसुफ खोखर, डॉ. साबीर, आबिद हुसैन शेख, मोहम्मद सलीम नारू, मईनुदीन चौहान, जहांगीर चौहान, सिराजुदीन भाटी, सद्दीक खां खोखर, इमामुदीन गौड़ अहसान अली गौड़ और मुनीर खां नारू ने मखसूस मेहमान के रूप में भाग लिया।

तिलावत-ए-कुरआन से शुरू हुए समारोह में सर्वप्रथम मुस्लिम एकता मंच के महासचिव शुजाउद्दीन जाटू, कोषाध्यक्ष मोहम्मद इलियास जाटू सहित निजामुद्दीन जाटू, फारूक चौहान, रफीक चौहान, इस्माइल जाटू, साबिर भाटी, शमसुद्दीन जाटू, मोहम्मद शकील गौड़, महमूद कुरेशी और शाकीर पठान ने मेहमानों का माल्यार्पण कर स्वागत किया. संचालन खुर्शीद सर और मास्टर अब्दुल जब्बार खोखर ने किया. अंत में अतिथियों का आभार मंच के अध्यक्ष अमीरुद्दीन तगाला ने जताया।

कुरेशी और गौड़ का मरणोपरांत सम्मान

मुस्लिम एकता मंच की ओर से सीकर शहर में शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक भागीदारी निभाने वाले समाजसेवी मरहूम बाबू अब्दुल मजीद कुरेशी, मरहूम हाजी जहूर अहमद कुरेशी और मरहूम अब्दुल करीम गौड़ को मरणोपरान्त सम्मानित किया गया. सम्मान स्वरूप मरहूमों के परिजनों को प्रतिक चिन्ह भेंट किया गया. इसी तरह सामाजिक क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाले मरहूम खलीफा बशीर खां के परिजन को भी सम्मान से नवाजा गया है।

Related Articles