जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा
फतेहपुर शेखावाटी : श्री गोयनका मंदिर में रविवार को श्री गोयनका कल्याण ट्रस्ट फतेहपुर व इटर्नल हॉस्पिटल जवाहर सर्कल, सांगानेर, जयपुर के द्वारा संयुक्त रूप से एक निःशुल्क मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। ट्रस्टी मनोज गोयनका कानपुर ने बताया की शिविर में जयपुर के मशहूर डॉ. सुप्रिय जैन हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. अजय गोयनका न्यूरोलोजी विभाग, डॉ.रोहन जैन हड्डी व घुटना रोग विशेषज्ञ व डॉ.पुनीत गोयनका दन्त रोग विशेषज्ञ ने लगभग 200 मरीजो का आवश्यकतानुसार ब्लड प्रैशर, शुगर, ईसीजी द्वारा जांच की व निःशुल्क परामर्श दिया व श्री गोयनका कल्याण ट्रस्ट की तरफ से जरूरत मंदो को एक माह की निःशुल्क दवाइयाँ भी दी गयी। पुरा शिविर इमामी ग्रुप के सुशील गोयनका मैनेजिंग ट्रस्टी द्वारा प्रायोजित था। मरीजो की जरूरत को देखते हुए गोयनका कल्याण ट्रस्ट व इटर्नल हॉस्पिटल ने निश्चय किया की आगामी 07 अप्रैल के दिन रविवार को इसी प्रकार का कैंप पुनः आयोजित किया जायेगा ।
ट्रस्ट की ओर से मनोज गोयनका, इंदरचन्द गोयनका, रमाकांत गोयनका, रिद्धीकरण गोयनका उपस्थित रहे। शिविर मे गौरव गोयनका, नटवर गोयनका, आदित्य गोयनका व राकेश कुमार शर्मा का पूर्ण सहयोग मिला ।