[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्री गोपाल गौशाला में एम बाजार के संचालक संजय सराफ सहित अन्य कोलकाता प्रवासियों ने की गौ सेवा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

श्री गोपाल गौशाला में एम बाजार के संचालक संजय सराफ सहित अन्य कोलकाता प्रवासियों ने की गौ सेवा

अपने हाथों से गौ माता को गुड़, हरा चारा, गेहूं के आटे से बनी रोटिया एवं हरी सब्जी इत्यादि खिलाकर गौ सेवा की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : श्री गोपाल गौशाला झुंझुनू में रविवार प्रातः 11 बजे एम बाजार कोलकाता के संचालक संजय सराफ, कमल खेतावत, अनिल कुमार धानुका एवं गर्व यादुका सपरिवार पधारे, उन्होंने अपने हाथों से गौ माता को गुड़, हरा चारा, गेहूं के आटे से बनी रोटिया एवं हरी सब्जी इत्यादि खिलाकर गौ सेवा की। संजय सराफ ने एक ट्रॉली चारे के लिए सहयोग दिया एवं अन्य कोलकाता प्रवासियों ने भी हरे चारे एवं अन्य गौ सेवा सहयोग गौशाला को भेंट दिया।

विदित है कि संजय सराफ संचालक एम बाजार ने पिछले वर्ष में एक लोडर जो कि बुल कंपनी का जिसमें में 4 बाई 4 पावर ट्रेक एस्कॉर्ट कंपनी का 55 एचपी का है जो कि ट्रैक्टर के साथ जोड़ा गया है एम बाजार फाउंडेशन कोलकाता के द्वारा मैना देवी सराफ धर्मपत्नी बुद्धि प्रकाश सराफ रामगढ़ निवासी कोलकाता प्रवासी द्वारा गौशाला को भेंट किया गया था।

विदित है कि मैना देवी सराफ एवं बुद्धि प्रकाश सराफ श्री गोपाल गौशाला के मंत्री नेमी अग्रवाल के बुआ फूफा है जिसका नेमी अग्रवाल की प्रेरणा से गौशाला को सहयोग मिला। इससे पूर्व दानदाता परिवार का गोपाल गौशाला की ओर से साफा, शाॅल एवं दुपट्टा ओढाकर माल्यार्पण के साथ गौ माता का प्रतीक चिन्ह भेंट करके स्वागत अभिनंदन किया गया।

दानदाता परिवार ने श्री गोपाल गौशाला परिसर का अवलोकन किया एवं श्री गोपाल गौशाला की व्यवस्थाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए गौ सेवा में हमेशा सहयोग देते रहने का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर श्री गोपाल गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, सचिव नेमी अग्रवाल सहित अन्यजन उपस्थित थे।

Related Articles