जयपुर से आई टीम ने BDK अस्पताल का किया निरीक्षण:कुछ डॉक्टर नदारद मिले, संयुक्त निदेशक बोले- एक्शन लेंगे
जयपुर से आई टीम ने BDK अस्पताल का किया निरीक्षण:कुछ डॉक्टर नदारद मिले, संयुक्त निदेशक बोले- एक्शन लेंगे

झुंझुनूं : चिकित्सा विभाग के जॉइंट डायरेक्टर डॉ. एसएन धोलपुरिया व उनकी साथ आई टीम ने शनिवार को झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल का निरीक्षण किया। टीम ने अस्पताल की इमरजेंसी सुविधा से लेकर वार्ड, ओपीडी, पर्ची काउंटर व दवा काउंटर का विजिट किया। जनाना वार्ड में भर्ती मरीजों से बात कर उनको मिल रही सुविधा के बारे में जानकारी ली।
अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था भी देखी। उपस्थिति पंजिका का विजिट किया तो दो डॉक्टर नदारद मिले। संयुक्त निदेशक नरोत्तम शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया है। अस्पताल में अच्छी व्यवस्था मिली है। काफी तेज से काम हो रहा है। साफ सफाई भी अच्छे से हो रही है। आगे जो सुधार करने होंगे उसके प्रयास करेंगे।
निरीक्षण के दौरान कुछ चिकित्सक समय पर उपस्थिति नहीं मिले, उनको पाबंद कर एक्शन लेंगे। उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा है कि हर आदमी को अच्छी से अच्छी चिकित्सा उपलब्ध हो सके। इसलिए डॉक्टर समय पर पहुंच रहे या नहीं, अस्पताल की व्यवस्था कैसी है, साफ सफाई हो रही या नही इसको लेकर निरीक्षण किया जा रहा है।
इस दौरान एडिशनल डायरेक्टर रामावतार जयसवाल, जॉइंट डायरेक्टर ऑफिस के मूलचंद के अलावा झुंझुनूं सीएमएचओ छोटेलाल गुर्जर, पीएमओ संदीप पचार, डॉ जितेन्द्र भांबू, डॉ पुष्पा रावत समेत बीडीके अस्पताल के चिकित्सक मौजूद रहे।