कांग्रेस ने किया बैंक के बाहर प्रदर्शन:इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग, कहा – भाजपा को मिला सबसे ज्यादा चंदा
कांग्रेस ने किया बैंक के बाहर प्रदर्शन:इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग, कहा - भाजपा को मिला सबसे ज्यादा चंदा

नीमकाथाना : इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार को एसबीआई बैंक के सामने प्रदर्शन किया। विधायक सुरेश मोदी के नेतृत्व में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए बैंक पहुंचे और धरना दिया।
विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 6 मार्च तक एसबीआई बैंक को इलेक्टोरल बॉन्ड को ब्यौरा चुनाव आयोग को देने का आदेश दिया था। लेकिन बैंक ने सुप्रीम कोर्ट का आदेश ना मानते हुए 30 जून तक का समय मांगा है। इससे साफ है कि बैंक भाजपा सरकार से मिला है। विधायक ने कहा कि इस इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए 12000 करोड़ रूपये आये हैं जिसमें 6,566 करोड़ अकेली भाजपा को मिले हैं। ऐसे में इस मामले की जांच होनी चाहिए और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बैंक इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी सार्वजनिक करे।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष नीमकाथाना मदनलाल सैनी, पूर्व प्रधान कान्ता प्रसाद शर्मा, नगरपरिषद उपाध्यक्ष महेश मैगोतिया, पाटन ब्लॉक अध्यक्ष मालाराम वर्मा, नगर अध्यक्ष बलदेव यादव, गोपाल सैनी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बालूराम यादव और सरपंच मालाराम गुर्जर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।