बैजवा में हुआ अन्न व वैदिक साहित्य जागरूकता कार्यक्रम ; उपस्थितजनों ने लिया थाली में झूठन नही छोड़ने तथा उपहारस्वरूप वैदिक साहित्य अपनाने का संकल्प
बैजवा में हुआ अन्न व वैदिक साहित्य जागरूकता कार्यक्रम ; उपस्थितजनों ने लिया थाली में झूठन नही छोड़ने तथा उपहारस्वरूप वैदिक साहित्य अपनाने का संकल्प

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : गाँव बैजवा के राजकीय उपस्वास्थ्य केन्द्र के लिए चौधरी बीरबलराम पूनियाँ की स्मृति में भूमि_भवन प्रदाता पूनियां परिवार के भामाशाह व समाजसेवी चौधरी सुल्तानसिंह पूनियाँ के आवास पर आयुष्मती शोभना के विवाहोत्सव में ग्रामविकास गतिविधि अभियानांतर्गत युवाभारत मातृभूमि अभ्यूदय इकाई भगतसिंह नवयुवक मंडल संस्थान की ओर से आयोजित जागरूकता अभियान में उपस्थितजनों ने किसी भी मांगलिक कार्यक्रम में आयोजित प्रीतिभोज में उतना ही भोजन परोसे थाली में व्यर्थ ना जाए नाली में की विषयवस्तु-थीम पर थाली में झूठन नही छोड़ने के साथ साथ उपहारस्वरूप वैदिक साहित्य व वीरवीराँगनाओं के चित्र अपनाकर भारत भारतीयता की सर्वश्रेष्ठ संस्कृति के प्रति सम्मान,अन्न ब्रह्म भाव जन जन में जाग्रत करने का संकल्प लिया ।
जिला योग प्रचारक एवं स्वदेशी प्रवक्ता योगाचार्य नरेन्द्र भारतीय ने शास्त्री सुनील शर्मा के सानिध्य में वैदिक वन्दना प्रस्तुत करते हुए नव गृहस्थ आश्रम में प्रवेशित शोभना-विकास के यशश्वी जीवन की मंगल कामनाएं प्रेषित ।
योगाचार्य ने उपस्थित माताओं बहनों को वैदिक आर्ष विज्ञान साहित्य व समाज के गणमान्यजनों को वीर वीरांगना महापुरुष अजेय योद्धा महाराजा सूरजमल जी के चित्र के साथ वैदिक संसार,वैदिक नित्यकर्म,गीता दैनन्दिनी आर्ष विज्ञान साहित्य हम अपने घर प्रतिष्ठान को पवित्र मंदिर बनाएं उपहारस्वरूप वैदिक साहित्य अपनाए की थीम पर भेंट किया।
आयोजक पूनियाँ परिवार की ओर से मारवाड़ रोड़ कैरियर प्रा.लि. पोंडा,गोवा के डायरेक्टर मेवासिंह पूनियाँ, सुरेन्द्र कुमार,दलीपसिंह ने योगाचार्य भारतीय का शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
इस अवसर पर उपस्थितजनों बाढ़ पूनियाँ खाप कार्यकारिणी के सूबेदार हनुमानसिंह पूनियाँ, सूबेदार नरसिंह राघा छोटी, चौधरी सुल्तानसिंह बेजवा के सानिध्य में सुभाषचन्द्र, इंद्राजसिंह, राजेंद्र, सत्यवीर सिंह, मेवासिंह, सुरेंद्र कुमार, रोहिताश, दयाराम, जयसिंह, सुरेन्द्र खीचड़, कृष्णराज श्योराण, सहीराम, सुबेदार करणसिंह, स्योराण, सुरेश सेठी, सुभाष महला ट्रांसपोर्टर, विनोद कस्वां, हनुमानसिंह शेखावत, अनुप महला, सुभाष बेनीवाल, बलवीर मुंदी, हर्ष, प्रधानाचार्य ओमप्रकाश हरपालु, कैप्टन धर्मपाल, रमेश मिस्त्री, मनोज धोलू, सुरजभान सिंघल, विकास साहरण, रामचन्द्र, जलेसिंह, जोगेंद्र झाझडिया, धर्मसिंह सुंडा, जयवीर बेडवाल, डॉ अमरसिंह गोस्वामी आदि ने थाली में झूठन नही छोड़कर अन्न जागरूकता अभियान को सफल बनाने की शपथ ली।
भाजपा नेत्री विधायक प्रत्याशी सुमित्रा पूनियाँ, पूर्व प्रधान कुंदनमल बाबल, सेवानिवृत्त डीईओ कुलदीप पूनियाँ,पूर्व प्रधान गिरधारीलाल खींचड़,पचौधरी शीशराम कूलरिया, कृष्णकुमार पंडरेउ, महेन्द्र, संजीव, रजनीश जाट, सरपंच प्रत्याशी सत्यवीरसिंह, ओम महला, वरिष्ठ अध्यापक मंदरूप, प्रदीप पुलिस, एड चरनसिंह, कैप्टन रामसिंह, डॉ कौशल पूनियाँ, पूनियाँ खांप के संयोजक सुमेरसिंह, नाजम, वकील सरपंच, कुलविन्द्र सिंह संगरूर, प्रमोद फौजी, ओमप्रकाश, धर्मेन्द्र पूनियाँ, जयवीर व्याख्याता, प्रतापसिंह हीरे का बास, राजेंद्रशर्मा, चौधरी होसियारसिंह दलाल, शिक्ष्यविद संजीव डिंगली, धर्मवीर्, जयप्रकाश सोमवीर दलाल, सुरेन्द्र उर्फ़ नेपाला आदि ने अभियान की प्रसंशा करते हुए हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया ।।