जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छता अभियान की जिला ब्रांड अम्बेसडर अंकिता क्यामसरिया व वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक निकिता क्यामसरिया को 10 मार्च को राज्य स्तर पर जयपुर में नारी गौरव सम्मान 2024 से सम्मानित किया जायेगा। इससे पूर्व भी इन दोनों क्यामसरिया बहनों को मुख्यमंत्री, राज्यपाल व उपराष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जा चुका है । हाल ही में दोनों बहनों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी झाड़ू 121 फीट लम्बी बनायी गई झाड़ू का उद्घघाटन कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा किया गया था, इस झाड़ू का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने के कारण हर जगह चर्चा का विषय बना।