[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अग्निवीर सैनिक शाहरुख चौहान का किया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अग्निवीर सैनिक शाहरुख चौहान का किया सम्मान

अग्निवीर सैनिक शाहरुख चौहान का किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर

झुंझुनूं : आज ग्राम खिरोड (नवलगढ) मे अग्निवीर सैनिक बनने पर खिरोड के शाहरुख चौहान का “मुस्लिम हवारियान एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी” ने माला पहनाकर एवं सोसायटी की तरफ से प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मान्नित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर “मुस्लिम हवारियान एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी” के मोहम्मद इशाक कावट, शाकिर खोखर, फारूक चौहान, सुल्तान चौहान,असगर चौहान, युसुफ चौहान, सत्तार चौहान, समसुद्दीन चौहान, फकरुद्दीन चौहान, साबिर चौहान, मोहयूद्दीन चौहान, मोमीन चौहान, इकबाल चौहान, हसन चौहान, मोहम्मद इरफान, समीर अली, सोहेल अली, अमन अली, वाहिद अली सहित समाज के अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles