[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में कॉलेज स्टूडेंट्स ने सौंपा ज्ञापन:बोले-व्याख्याता हटाने से पढाई हो रही बाधित, जल्द भर्ती करें


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में कॉलेज स्टूडेंट्स ने सौंपा ज्ञापन:बोले-व्याख्याता हटाने से पढाई हो रही बाधित, जल्द भर्ती करें

खेतड़ी में कॉलेज स्टूडेंट्स ने सौंपा ज्ञापन:बोले-व्याख्याता हटाने से पढाई हो रही बाधित, जल्द भर्ती करें

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो  चीफ : आज़ाद अहमद खान

खेतड़ी : खेतड़ी के स्वामी विवेकानंद राजकीय कॉलेज में युवाओं ने बुधवार को विद्या संबल में नई भर्ती कराने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने पूर्व में सरकार की ओर से हटाए गए व्याख्याता के चलते पढाई बाधित होने को लेकर भी अवगत करवाया है।

छात्र नेता विष्णु कुमार नायक के नेतृत्व में एसडीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार की ओर से कॉलेज में रिक्त पदों को भरने को लेकर पूर्ववर्ती सरकार की ओर से विद्या संबल योजना के तहत व्याख्याता लगाए गए थे। जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई भी नियमित रूप से करवाई जा रही थी, लेकिन भाजपा सरकार ने सता ग्रहण करने के कुछ समय बाद ही विद्या संबल में लगे व्याख्याताओं को हटा दिया गया। कॉलेजों में व्याख्याताओं के हटा देने से कॉलेज में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

खेतडी के स्वामी विवेकानंद राजकीय कॉलेज में भी विद्या सिंबल के तहत व्याख्यता लगाए गए थे, जिन्हें 28 फरवरी 2024 आदेश निकालकर हटा दिया गया। ऐसे में नियमित विद्यार्थी के पढ़ाई बधित हो रही है। कॉलेज में बच्चों की पढ़ाई नियमित करवाने को लेकर राज्य सरकार की ओर से निकाले गए आदेश को वापस लेकर स्थाई रूप से व्याख्यता की भर्ती का प्रावधान करें तथा परीक्षाओं को देखते हुए जल्द ही नई भर्ती की घोषणा करें।

इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन देकर स्थाई रूप से प्रोफेसर लगाए जाए जाने की मांग की गई। इस मौके पर विष्णु कुमार नायक, सीमा सैनी, करण सैनी दिनेश बबेरवाल, रीना नायक, रवि नायक, श्वेता, अनिल जांगिड़, अजय, लोकेश सिंघल, मोहम्मद इमरान खान, पायल नायक सहित अनेक युवा मौजूद थे।

Related Articles