मदरसा मोहम्मदिया का सालाना जलसा समारोहपूर्वक संपन्न हुआ।
तालीम के इंसानी का जीवन अधूरा है

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
चुरू : मदरसा मोहम्मदिया का सालाना जलसा का आयोजन किया गया। जलसे की अध्यक्षता मदरसे के उपाध्यक्ष हाजी याकूब थीम ने की। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अब्दुल अज़ीज़ भाटी थे। मंच संचालन मौलाना शकील अहमद ने किया। हाफ़िज़ अब्दुल सत्तार ने सभी का आभार जताया।
इस मौके पर मदरसे के बच्चों व बच्चियों को अच्छी पॉजिशन हासिल करने पर उनको कुरआन शरीफ व मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जलसे में मदरसे के बच्चों व बच्चियों ने दिलकश अंदाज में नात, तकरीर और मुकालमे पेश किए।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि इंसानियत एकता सेवा समिति के संस्थापक कारी करामत खान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हदीस में बताया गया है कि तुममें सबसे बेहतर वह व्यक्ति है जो कुरआन शरीफ सीखे और दूसरों को सिखाए। उन्होंने कहा कि कुरआन शरीफ को पढ़ने के साथ-साथ समझना भी ज़रूरी है।
इस मौके पर हाजी याकूब थीम ने कहा कि हमें दीनी व दुनियावी दोनों तालीम हासिल करना ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि बिना तालीम के इंसान का जीवन अधूरा है।
इस मौके पर मौलाना हारून कुरैशी, मदरसे के अध्यक्ष हाजी मुशताक कुरैशी, सचिव अब्दुल जबार, उपसचिव मास्टर फारूक, अलाउद्दीन कुरैशी, हाफ़िज़ अब्दुल सत्तार, मौलाना अब्दुल वाहिद , मौलाना मोहम्मद इमरान, हाफ़िज़ नदीम, फ़रीदा बानो, रुखसार बानो, हाजी जाफर, अध्यापक आवेश कुरैशी, डॉ अखतर खान, महबूब खान नसवान , मोहम्मद इक़बाल, मोहम्मद मुरतज़ा आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।