[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जोधपुरा ग्राम पंचायत का औचक निरीक्षण:दो ग्राम संसाधन व्यक्ति मिले अनुपस्थित, सभा का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जोधपुरा ग्राम पंचायत का औचक निरीक्षण:दो ग्राम संसाधन व्यक्ति मिले अनुपस्थित, सभा का आयोजन

जोधपुरा ग्राम पंचायत का औचक निरीक्षण:दो ग्राम संसाधन व्यक्ति मिले अनुपस्थित, सभा का आयोजन

उदयपुरवाटी : जिला लोकपाल झुंझुनूं (मनरेगा) महावीर प्रसाद तोगड़िया ने मंगलवार को उदयपुरवाटी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत जोधपुरा में चल रही ग्राम सभा का औचक निरीक्षण किया। दो ग्राम संसाधन व्यक्ति अनुपस्थित मिले जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जोधपुरा में सोशल ऑडिट के दौरान मंगलवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया था। जिला लोकपाल महावीर प्रसाद तोगड़िया ने ग्राम सभा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम संसाधन व्यक्ति पिंकी कुमारी पुत्री कृष्ण कुमार व पिंकी पुत्री बद्रीप्रसाद लगातार अनुपस्थित मिले। ग्राम सभा के दौरान प्रभारी चंद्रपाल सिंह, बीआरपी संजू कुमारी, ग्राम संसाधन व्यक्ति चंद्रकला व सीमा मौजूद थे।

निरीक्षण के दौरान ब्लॉक संसाधन व्यक्ति संजू कुमारी ने बताया कि 22 कार्यों का अंकेक्षण किया गया। जिसमें तीन कार्य पूरे हो चुके और बाकी कार्य चालू स्थिति में हैं। ग्राम पंचायत में 11 कार्य व्यक्तिगत और आठ कार्य सार्वजनिक हित से संबंधित थे। मनरेगा कार्य में 81 श्रमिकों के लिए 15 मस्टरोल जारी बताए गए। कार्य का प्रदर्शन बोर्ड और वॉल पेंटिंग लेखन में अनियमितता मिली।

लोकपाल तोगड़िया ने ग्राम पंचायत बागोली में मोजिडा बांध जोधपुरा के मरम्मत कार्य का भी निरीक्षण किया। मौके पर 56 श्रमिकों के मस्टरोल में 48 श्रमिक उपस्थिति मिले। मौजूद श्रमिकों ने बताया कि उनको लगातार काम नहीं मिल रहा है। कनिष्ठ सहायक रचना ने स्पष्ट किया कि ग्राम पंचायत में पर्याप्त कार्य स्वीकृत नहीं होने से श्रमिकों के नियोजन की समस्या रहती है। कार्य नहीं मिलने की समस्या जोधपुरा के मजदूरों ने भी बताई। जोधपुरा सरपंच ने बताया कि श्रमिकों की डिमांड के अनुसार मनरेगा कार्य स्वीकृत नहीं होने से उनको पर्याप्त रोजगार नहीं दिया जा सकता है।

Related Articles