[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : पुलिस ने की शहरभर में पैदल गश्त:हथियारबंद जवान तैनात, एएसपी व कोतवाल गश्त पर, 150 जवान तैनात


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्य

झुंझुनूं : पुलिस ने की शहरभर में पैदल गश्त:हथियारबंद जवान तैनात, एएसपी व कोतवाल गश्त पर, 150 जवान तैनात

पुलिस ने की शहरभर में पैदल गश्त:हथियारबंद जवान तैनात, एएसपी व कोतवाल गश्त पर, 150 जवान तैनात

झुंझुनूं : दीपावली पर शांति व आपसी सदभाव बनाए रखने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। वाहन गश्त के साथ ही पैदल गश्त की जा रही है। विभिन्न पॉइंटों पर हथियारबंद सुरक्षा जवान तैनात किए गए है।

एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि किसी भी हाल में सुरक्षा व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी। लोग आपसी सदभाव व खुशियों के साथ त्योहार मनाए इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। जीप, बाइक गश्त व पैदल गश्त भी की जा रही है। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पॉइंट बनाए गए है। यहां दो हथियारबंद समेत पांच जवानों को तैनात किया गया है। व्यवस्था खराब करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेंगी। शनिवार शाम को एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह, डीएसपी शंकरलाल छाबा, कोतवाल सुरेंद्र देगड़ा ने शहर के गांधी चौक, नेहरू मार्केट, सफेदी माता मंदिर, शहीदान चौक, शाहों का कुआं, शहीद जेपी जानू स्कूल के पास होकर रोड नंबर एक, बस डिपो होकर नगर परिषद तक पैदल गश्त की गई। व्यापारियों से चर्चा कर सुरक्षा संबंधी जानकारी ली गई। शहर में दुकानों के बाहर सड़क पर सामान फैलाने वाले 14 दुकानदारों के खिलाफ पुलिस ने व्यवधान उत्पन्न करने के मामले में कार्रवाई की है।

Related Articles