स्कूल में कवरेज करने गए पत्रकारों पर हमला, ईंटों मारकर तोड़े कार के शीशे, संचालक सहित सात केस
स्कूली वैन की टक्कर हो जाने की सूचना पर कवरेज पर गए दो पत्रकारों पर स्कूल संचालक और 5-7 अन्य लोगों ने गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया।
हनुमानगढ़ : हनुमानगढ़ जिले के संगरिया क्षेत्र में कवरेज पर गए पत्रकारों पर स्कूल संचालक और 5-7 अन्य लोगों ने गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया। कार में बैठे पत्रकारों पर ईंटों से हमला कर कार के शीशे तोड़ दिए। पत्रकारों ने कार को वहां से भगाकर अपनी जान बचाई। पत्रकार स्कूल की वैन की हादसे के खबर की कवरेज के लिए वहां पहुंचे थे। पुलिस ने स्कूल संचालक सहित सात अन्य पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल शेताना राम ने बताया कि शुक्रवार को मदन गिरी (35) पुत्र मुंशी गिरी निवासी वार्ड 23 बांठिया कॉलोनी संगरिया और विक्रम सिंह (40) पुत्र रूप सिंह राजपूत निवासी वार्ड 25 गुरु गोविन्द सिंह नगर संगरिया ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि सुबह जेबी स्कूल वैन का एक्सीडेंट हो गया था। सूचना मिलने पर मीडिया कवरेज के लिए हम वहां पहुंचे। उक्त स्कूल वैन के बारे में पूछताछ की और स्कूल वैन की कवरेज करके वीडियो बना रहे थे। तभी जे.बी. स्कूल मालिक और 5-7 अन्य ने पत्रकार मदन गिरी और पत्रकार विक्रम सिंह के साथ गाली-गलौच करते हुए हाथापाई की।
पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि उन सभी ने मिलकर हम पर जानलेवा हमला कर दिया। हम लोग जान बचाकर गाड़ी में बैठकर गाड़ी अंदर से लॉक कर ली। तब उक्त लोगों ने हमारी गाड़ी पर ईंटों से हमला कर दिया और हमारी गाड़ी का आगे का शीशा तोड़ दिया। तब हम अपनी गाड़ी भगाकर रतनपुरा की तरफ ले गए। तब पीछे से भी उक्त लोगों ने ईंट फेंकी। फिर हम पुलिस थाना संगरिया की ओर आ रहे थे। फिर हमें रोकने का प्रयास किया। दोनों पीड़ितों की रिपोर्ट के आधार पर संगरिया पुलिस ने स्कूल मालिक और 5-7 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसपी सांगवान बोले मामले में करेंगे कार्रवाई
एसपी विकास सांगवान ने आश्वस्त किया कि पुलिस अपनी तरफ से पूरी कानूनी कार्रवाई करेगी। अगर स्कूली वैन के कागजों में कमी है तो नियमानुसार उस पर भी कार्रवाई होगी। वहीं, एसपी ने संगठन के आग्रह पर कहा कि वो जल्द ही स्कूली वाहनों को लेकर अभियान चलाएंगे। देश के भविष्य बच्चो की जिंदगी से खिलवाड़ गम्भीर मुद्दा है।