गाय के हमले से महिला की मौत:पेट में सींग लगने से हुई लहूलुहान, मवेशी चराते समय हुआ हादसा; इलाज के दौरान तोड़ा दम
गाय के हमले से महिला की मौत:पेट में सींग लगने से हुई लहूलुहान, मवेशी चराते समय हुआ हादसा; इलाज के दौरान तोड़ा दम

चूरू : चूरू जिले की रतनगढ़ तहसील के गांव रूखासर की रोही में मवेशियों को चरा रही महिला को गाय ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया। परिवार के लोगों ने महिला को लहूलुहान हालत में रतनगढ़ के जालान अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां शाम को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अस्पताल पहुंचे मृतका के भतीजे की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की।
पुलिस को दी रिपोर्ट में रतनगढ़ तहसील के गांव रुखासर निवासी भवानीशंकर जाट ने बताया कि रोज की तरह उसकी चाची चंद्रकांता(46) मवेशियों को लेकर खेत गई हुई थी। इसी दौरान एक गाय ने उनके पेट में सींगों से हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर वह चाची के पास गया तथा लहूलुहान हालत में उसको जालान अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने भवानीशंकर की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर ली और शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया।