मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सीएम सुरक्षा एंजेसी ने सभा स्थल व हेलिपैड का किया निरीक्षण, सीएम दौरे को लेकर तैयारिया हुई पूर्ण, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज आएंगे खेतड़ी नगर
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सीएम सुरक्षा एंजेसी ने सभा स्थल व हेलिपैड का किया निरीक्षण, सीएम दौरे को लेकर तैयारिया हुई पूर्ण, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज आएंगे खेतड़ी नगर

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी नगर : हरियाणा सरकार से यमुना जल समझौता होने के बाद खेतड़ी के केसीसी के नेहरू मैदान में शनिवार को मुख्यमंत्री की धन्यवाद सभा में भाग लेने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भाग लेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दौरे की तैयारियों का नीमकाथाना जिला कलेक्टर शरद मेहरा, एसपी प्रवीण नायक, खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर सहित अन्य अधिकारियों ने जायजा लिया। वही सीएम सुरक्षा एंजेसी के अधिकारियों ने सुरक्षा माप दंड़ों को देखते हुए सभा स्थल व हेलीपेड का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री शेखावाटी की धरती पर सबसे पहले खेतड़ी आ रहे है जिससे खेतड़ी वासियों को मुख्यमंत्री से बड़ी सौगात मिलने की आसाएं लगी हुई है। जिला कलेक्टर शरद मेहारा ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन की ओर से की जा रही तैयारी की जानकारी लेकर बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर व एसपी देर शाम करीब साढे छह बजे केसीसी के नेहरू मैदान पहुंचे, जहां शनिवार सुबह साढे दस बजे होने वाले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की धन्यवाद सभा में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर बनाए जा रहे हेलीपैड व सभा स्थल का निरीक्षण किया। एसपी प्रवीण नायक ने धन्यवाद सभा में आने वाले वाहनों के रूट चार्ट सहीत पार्किंग आदी की जानकारी ली। धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि शेखावाटी क्षेत्र में यमुना नदी के पानी की काफी समय से मांग चल रही थी, लेकिन 35 साल से चुनाव के समय वोटों की राजनीति करने वाले सिर्फ गुमारह कर वोट लेते रहे। इसके चलते क्षेत्र की जनता को पीने व सिंचाई के पानी के लिए तरसना पड़ रहा था। प्रदेश में भाजपा की सरकार को आए तीन माह भी नहीं हुए और जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रयासों के चलते हरियाणा सरकार के मुख्य मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने शेखावाटी क्षेत्र में यमुना नहर पानी देने पर समझौता कर स्वीकृति प्रदान की।
इंजी. गुर्जर ने बताया कि यमुना नदी समझौते के लिए जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व मुख्यमंत्री भजनलाल का आभार प्रकट करने के लिए केसीसी के नेहरू मैदान में धन्यवाद सभा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि धन्यवाद सभा कार्यक्रम के प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत, सासंद नरेंद्र खीचड़, पूर्व विधायक हजारीलाल गुर्जर खेतड़ी, पूर्व विधायक सुभाष पूनियां, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, संगठन प्रभारी दिनेश धाबाई, जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, महिला जिला मंत्री पूनम धर्मपाल गुर्जर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विजेश शाह, गजेंद्र जलंद्रा, एडवोकेट कृष्ण कुर्जर, जिला महामंत्री सरजीत चौधरी, जिला उपाध्यक्ष शेरसिंह निर्वाण, राजेश गुर्जर नीमकाथाना, विशम्बर पूनियां, उपजिला प्रमुख सतवीर, महिला जिलाध्यक्ष सरोज श्योराण, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रतनसिंह तंवर, जिला महामंत्री राजेश दईया सहित अन्य पदाधिकारी भाग लेंगे। मुख्यमंत्री दौरे को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से तैयारी की जा रही है।
सीएम दौरे को लेकर यह रहेगा रूट
केसीसी के नेहरू मैदान में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की धन्यवाद सभा में भाग लेने आ रहे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा रूट चार्ट बनाया गया है। डीएसपी सतीश वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर खेतडी की तरफ से सभा में आने वाले वाहनों को गोठडा बाईपास शहीद धर्मपाल की मूर्ति के पास स्थित बाईपास से पानी की टंकी के पास सैक्टर 3 में स्थित पिक्चर हॉल ग्राउन्ड में पार्किंग व्यवस्था रहेगी, सिंघाना की तरफ से सभा में आने वाले वाहनों को भैरूघाटी से केसीसी अस्पताल, न्यू मार्केट होते हुए सुभाष मार्केट के पास जाट धर्मशाला के सामने ग्राउन्ड में पार्किंग व्यवस्था रहेगी, सिंघाना से खेतडी व खेतडी से सिंघाना को जाने वाली आम सडक भारी वाहनों के आवागमन के लिए खुली रहेगी लेकिन उक्त मार्ग पर कोई भी वाहन खडा नहीं किया जा सकेगा और आजाद मार्केट बस स्टैण्ड से सेन्ट्रल मार्केट सर्किल तथा सेन्ट्रल मार्केट सर्किल से एसबीआई बैंक तक के मार्ग पर वाहनों की आवाजाही नहीं रहेगी। मुख्यमंत्री के आगमन पर सभा स्थल से करीब 200 मीटर दूरी पर हेलीपैड बनाया गया है। सभा स्थल 280 बाई 140 फिट का डोम लगाया गया है जिसमें करीब बारह हजार कुर्सियों की व्यवस्था की गई है। 60 गुणा 20 फिट का स्टेज लगाया गहा है। सभा स्थल से स्टेज की दुरी करीब पचास फिट रखी गई है। प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
इस मौके पर जिला कलेक्टर शरद मेहरा, एसपी प्रवीण नायक, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, शेरसिंह निर्वाण, तहसीलदार विवेक कटारिया, डीएसपी सतीश वर्मा, खेतड़ी नगर थानाधिकारी विजय चंदेला, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन ताराचंद सैनी, सुरेंद्र सिंह, परीवहन नीरिक्षक रमेश यादव, विश्वेंद्र नालपुरिया, रामनिवास लादी, एडवोकेट रोहिताश्व मनकस, बबलू अवाना, प्रमोद सवामी, सतीश खरड़िया, हरीराम गुर्जर, नरेश बड़ाऊ, प्रवीणसिंह शेवावत, एडवोकेट महिपाल दोराता, महेंद्र छावड़ी, नरेश गुर्जर, निखिल शर्मा, सतवीर सिंह, राधेश्याम शर्मा, रमेश कुमार, धर्मा पहलवान सहित अनेक लोग मौजूद थे ।