पेंशनर समाज झुंझुनूं ने पीएमओ डॉ संदीप पचार का अभिनंदन कर प्रेषित की शुभकामनाएं
पेंशनर समाज झुंझुनूं ने पीएमओ डॉ संदीप पचार का अभिनंदन कर प्रेषित की शुभकामनाएं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : पेंशनर समाज के पदाधिकारियों ने बीडीके, जिला अस्पताल झुंझुनू में नव नियुक्त पीएमओ डॉ संदीप पचार का सम्मान व अभिनंदन कर पेंशनर समाज की पुस्तिका भी भेंट की तथा साथ ही बीडीके अस्पताल में हो रहे नवाचर व निर्माण कार्य के कारण पेंशनर्स को उपभोक्ता भंडार की दवा दुकानों पर दवा लेने में हो रही परेशानी व असुविधाओं से अवगत करवाया , पीएमओ डॉ संदीप पचार ने शीघ्रता से इस समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया तथा साथ ही यह विश्वास दिलाया की पेंशनर्स को किसी भी तरीके की असुविधा बीडीके अस्पताल में नहीं होगी।
डॉ पचार का सम्मान करने वालो में जिला अध्यक्ष नेमीचंद पूनिया, जिला मंत्री चंद्र प्रकाश धूपिया, उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र वशिष्ठ, संगठन मंत्री विनोद पुजारी, ब्रजमोहन मीणा, रामजीलाल गुप्ता शामिल थे।