2700 करोड़ की ठगी के मामले में पैदल मार्च:बोले- आरोपियों की प्रॉपर्टी जब्त हो, एसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
2700 करोड़ की ठगी के मामले में पैदल मार्च:बोले- आरोपियों की प्रॉपर्टी जब्त हो, एसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

सीकर : नेक्सा एवरग्रीन कंपनी में इन्वेस्ट के नाम पर 2700 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ठगी का शिकार हुए लोगों ने सीकर शहर में पैदल मार्च निकाला। जिसके बाद पीड़ित एसपी से मिले और आरोपियों की प्रॉपर्टी जब्त करने की मांग की।
पैदल मार्च निकाल रहे प्रतिनिधि मंडल के सदस्य सत्यवीर सिंह ने बताया कि नेक्सा एवरग्रीन कंपनी को फ्रॉड कर भागे हुए 1 साल से अधिक का समय हो चुका है लेकिन अभी तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है और न ही प्रॉपर्टी जब्त की गई। जबकि ठगी का शिकार हुए सैकड़ों लोग बार-बार पुलिस के उच्चाधिकारियों को ज्ञापन दे चुके हैं और धरने-प्रदर्शन कर चुके हैं।
वहीं सीकर पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने ठगी का शिकार हुए लोगों को आश्वासन दिया है कि 10 दिन के अंदर कार्रवाई कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मौके पर राजेश कुमार, राजेश सुंडा, सकलदेव सिंह राजेश, सन्नी, विनोद कुमार, छोटू सिंह, दिलीप कुमार, राम सहाय सहित कई लोग मौजूद रहे।