खेतड़ी क्षेत्र के शराब ठेकेदारों में पूर्व में लगी पेनल्टी को हटाने की मांग को लेकर विधायक को सौपा ज्ञापन, सरकार की नीति से दोहरी मार से जूझ रहे हैं शराब ठेकेदार
खेतड़ी क्षेत्र के शराब ठेकेदारों में पूर्व में लगी पेनल्टी को हटाने की मांग को लेकर विधायक को सौपा ज्ञापन, सरकार की नीति से दोहरी मार से जूझ रहे हैं शराब ठेकेदार

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी नगर : खेतड़ी क्षेत्र के शराब ठेकेदारों ने मंगलवार को राज्य सरकार की ओर से पूर्व में लगाई गई पेनल्टी हटाने की मांग को लेकर विधायक को ज्ञापन सौपा है। विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर को मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में बताया कि कोरोना कल में सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक व काम धंधे बंद होने के कारण लोगों की आर्थिक हालात काफी खराब हो गई थी। इसके बावजूद भी आबकारी विभाग व सरकार की गलत नीतियों के कारण शराब विक्रेताओं के साथ हुए अनुबंध को तोड़ दिया गया था। दुकान खोलने के समय में बदलाव होने के चलते शराब व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। शराब ठेकेदारों को हो रहे आर्थिक नुकसान को लेकर पिछले काफी समय से उच्च अधिकारियों के समक्ष प्रतिनिधि मंडल की ओर से वार्ता कर उन्हें राहत देने की मांग की गई थी, लेकिन सरकार की हठधर्मिता के कारण शराब नीति को बदला नहीं गया, जिससे परेशान होकर ठेकेदारों की ओर से प्रदेश स्तर पर आंदोलन भी किए गए थे।
सरकार की ओर से शराब ठेकेदारों पर पेनल्टी लगा देने से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा। वहीं धरोहर राशि नहीं लौटने पर उनकी संपत्तियों को नीलाम किया जा रहा है, जिसके चलते आर्थिक रूप से परेशान कई शराब ठेकेदारों ने आत्महत्या कर ली। इसके बावजूद भी सरकार ने सरकार ने शराब नीति में कोई बदलाव नहीं किया। इसके अलावा ठेकेदारों की ओर से जमा करवाई गई धरोहर राशि भी नहीं लौटी जा रही है, जिसके चलते उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस दौरान उन्होंने विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री से शराब नीति में बदलाव कर उनकी जमा हुई धरोहर राशि लौटाने की मांग की है। ठेकेदारों ने बताया कि यदि सरकार की ओर से उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर चिरंजी लाल, सहीराम, हनुमान सिंह, राजेश, विक्रम, परशुराम, अमीलाल, ओम प्रकाश, हरिराम, नरेश बडाऊ, सुनील, सुमेर सिंह, रोहिताश, बुधराम, दाताराम, धुड़ाराम, राजेश कुमार, नरेश गुर्जर सहित अनेक ठेकेदार मौजूद थे।