[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फैक्ट्री से ट्रांसफॉर्मर चोरी का खुलासा:तांबा, ऑयल और शिफ्ट कार बरामद; हरियाणा से प्रोडक्शन वारंट पर तीन बदमाशों लाई कोतवाली पुलिस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

फैक्ट्री से ट्रांसफॉर्मर चोरी का खुलासा:तांबा, ऑयल और शिफ्ट कार बरामद; हरियाणा से प्रोडक्शन वारंट पर तीन बदमाशों लाई कोतवाली पुलिस

फैक्ट्री से ट्रांसफॉर्मर चोरी का खुलासा:तांबा, ऑयल और शिफ्ट कार बरामद; हरियाणा से प्रोडक्शन वारंट पर तीन बदमाशों लाई कोतवाली पुलिस

नीमकाथाना : नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने बिजली ट्रांसफॉर्मर चोरी के मामले का खुलासा करते हुए नारनौल (हरियाणा) जिला जेल से तीन शातिर चोरों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र में हरी मिनरल्स एंड केमिकल फैक्ट्री से चोरी हुआ बिजली ट्रांसफार्मर, ऑयल-तांबा, कोयल सहित कई सामान बरामद किया।

आरोपियों से चोरी की वारदात में काम आने वाले औजार और एक स कार जब्त की हैं। कोतवाली थाना अधिकारी हरिनारायण ने बताया कि 16 नवंबर को रात एक बजे के बाद आरोपियों ने रामशरण अग्रवाल की फैक्ट्री से निजी ट्रांसफॉर्मर चोरी किया था। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई थी। एसपी प्रवीण कुमार नूनावत के निर्देश पर वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान में एएसपी शालिनी राज और सीओ जोगेन्द्र सिंह के निर्देशन में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया। पुलिस टीम ने हरियाणा के नारनौल जिला जेल से अचरोल निवासी सुरेश बावरिया उर्फ गबुरिया, श्रीरामपुरा निवासी हरी उर्फ हरिया और अलवर के प्रतापगढ़ के कोलेड़ा निवासी ख्यालीराम बावरिया उर्फ बनिया बावरिया को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया।

आरोपी वारदात के बाद से फरार चल रहे थे। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर चोरी हुए निजी ट्रांसफार्मर के ऑयल-तांबा, कोयल और पत्ती बरामद किए हैं। चोरी की वारदात के लिए उपयोग में ली गई स्विफ्ट कार और औजार बरामद किए हैं।

पुलिस टीम में सीआई हरिनारायण, हैड कांस्टेबल सुंडाराम, ओमप्रकाश, कांस्टेबल रामसिंह, शेरसिंह व नत्थूसिंह शामिल रहे।बिजली ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के शातिर बदमाशों ने जयपुर, सीकर, नीमकाथाना और कोटपूतली जिलों में दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया है। हरियाणा के नारनौल में बिजली ट्रांसफॉर्मर चोरी के मामले में रेलवे सुरक्षा बल ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

Related Articles