[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अतिरिक्त निदेशक पवन कुमार कस्वां का किया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अतिरिक्त निदेशक पवन कुमार कस्वां का किया सम्मान

अतिरिक्त निदेशक पवन कुमार कस्वां का किया सम्मान

चूरू : स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग, रेंज कार्यालय बीकानेर के अतिरिक्त निदेशक राजस्थान लेखा सेवा के वरिष्ठ अधिकारी पवन कुमार कस्वां का सोमवार को जिला मुख्यालय पर बस स्टैंड के पास आयोजित कार्यक्रम में सम्मान किया गया।

 इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सुशील कुमार लाटा ने कस्वां के व्यक्तित्व और कृतित्व की सराहना करते हुए कहा कि संवेदनशीलता और कुशलता के साथ अपने राजकीय दायित्व का निर्वहन करने वाले अधिकारी हमेशा जनता की प्रशंसा के पात्र बनते हैं। उन्होंने कस्वां की सराहना करते हुए कहा कि वे चाहे किसी भी पद पर रहे हो, हमेशा आमजन की सेवा के लिए तत्पर रहे हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता शीशराम हर्षवाल ने कहा कि कस्वां का सहयोगी व्यवहार एवं विनम्र व्यक्तित्व सदैव प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जो इतनी ऊंचाइयों पर पहुंचकर भी धरातल से जुड़े रहते हैं।

अतिरिक्त निदेशक पवन कस्वां ने इस मौके पर सभी का आभार जताया और कहा कि अपने शहर में सम्मानित होना एक अच्छा अहसास देता है। इस मौके पर मन्नालाल भाटी, दुष्यंत सिंह राठौड़, विक्रम कस्वां, साजिद खान, रघु, मुकेश बागड़ी, नरेश भाटी, जगदीश हर्षवाल, हैदर अली खान, कैलाश जांगिड़, बालचंद बसेर आदि उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि जिले के ढाढर गांव के मूल निवासी पवन कुमार कस्वां ने हाल ही में अतिरिक्त निदेशक, स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग के पद पर कार्यग्रहण किया है।

Related Articles