पवन कुमार चौबे ने संभाला कोतवाली थाने का चार्ज:बोले-पीड़ित को न्याय दिलाना प्राथमिकता, अलवर से ट्रांसफर होकर आए
पवन कुमार चौबे ने संभाला कोतवाली थाने का चार्ज:बोले-पीड़ित को न्याय दिलाना प्राथमिकता, अलवर से ट्रांसफर होकर आए

झुंझुनूं : झुंझुनूं के कोतवाली थाना में नए इंचार्ज पवन कुमार चौबे ने जॉइन कर लिया। स्टाफ के अधिकारियाें व कार्मिकों ने उनका स्वागत किया। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने स्टाफ के लोगों से आवश्यक चर्चा भी की। उन्होंने ने कहा कि पुलिस मुख्यालय की जो गाइडलाइन उसके अनुरूप काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा- थाने में आने वाले फरियादी को न्याय दिलाना प्राथमिकता रहेगी। क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध कार्य नहीं होने दिया जाएगा। अपराधियों पर नकेल कसी जाएगी। पुलिस के स्लोगन आमजन में विश्वास अपराधियों में भय कायम करते हुए क्षेत्र में शांति कायम की जाएगी।
पवन कुमार चौबे को सूरजगढ़ थाना से झुंझुनूं कोतवाली लगाया है। इससे पहले उनको अलवर से सूरजगढ़ थानाधिकारी लगाया गया था, लेकिन एक दिन बाद ही झुंझुनूं कोतवाली में ट्रांसफर कर दिया। वही झुंझुनूं कोतवाल राममनोहर ठोलिया को गढ़ा थाना को चार्ज सौंपा गया है।