[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

केसीसी ईकाई प्रमुख जीडी गुप्ता जीएम से ईडी, पीडी बोहरा डीजीएम से जीएम बने, कर्मचारी व अधिकारियों ने दी बधाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

केसीसी ईकाई प्रमुख जीडी गुप्ता जीएम से ईडी, पीडी बोहरा डीजीएम से जीएम बने, कर्मचारी व अधिकारियों ने दी बधाई

एक अगस्त 2023 को केसीसी ईकाई प्रमुख का पदभार ग्रहण किया। सात माह पश्चात जीड़ी गुप्ता को महाप्रबंधक पद से पदौन्नत कर कार्यपालक निदेशक बनाया गया।

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो  चीफ : आज़ाद अहमद खान 

खेतड़ी नगर : केसीसी महाप्रबंधक (ईकाई प्रमुख) जीडी गुप्ता गुरूवार को कार्यपालक निदेशक पद पर पदोन्नत हुए। महाप्रबंधक मानव संसाधन आरएस सज्जवाण व सहायक महाप्रबंधक मानव संसाधन विपिन शर्मा ने बताया कि गुरूवार देर शाम को हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड की केसीसी इकाई के महाप्रबंधक पद पर कार्यरत जीडी गुप्ता को पदौन्नत कर कार्यपालक निदेशक बनाया गया एवं केसीसी खदान प्रबंधक पीडी बोहरा को उपमहाप्रबंधक पद से पदौन्नत कर महाप्रबंधक (खदान) बनाया गया है, साथ ही एचसीएल की विभिन्न इकाइयों में कार्यरत छह अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी विभागीय प्रोन्नति दी गई है। उन्होंने बताया कि पदोन्नति से संबंधित सूचना गुरुवार देर शाम कोलकाता स्थित एचसीएल मुख्यालय से जारी की गई है।

जीडी गुप्ता ने बताया कि केसीसी, कोलिहान व बनवास खदानों का डवलपमेंट करने पर और अधिक जोर दिया जाएगा। अधिकारियों, कर्मचारियों व ठेका कंपनियों को साथ लेकर उत्पादन को बढाना मुख्य लक्ष्य रहेगा। उन्होंने बताया कि उनके साथ अनुभवी अधिकारी व कर्मचारी है जिनका अनुभव कंपनी के लिए लाभप्रद रहेगा। विपिन शर्मा ने बताया कि जीडी गुप्ता के लिए केसीसी व कोलिहान खदान नई नही है, उन्होंने जून 2017 में खेतड़ी खदान प्रबंधक के पद पर डीजीएम रहते हुए कार्यग्रहण किया था, जुलाई 2019 में महाप्रबंधक पद पर पदौन्नती हुई जिसके बाद फरवरी 2021 से अप्रेल 2023 तक मलाजखंड कॉपर प्रोजेक्ट में ईकाई प्रमुख के पद पर रहे। जीड़ी गुप्ता ने अप्रेल 2023 में केसीसी प्रोजेक्ट में महाप्रबंधक केसीसी के पद पर कार्य ग्रहण किया।

एक अगस्त 2023 को केसीसी ईकाई प्रमुख का पदभार ग्रहण किया। सात माह पश्चात जीड़ी गुप्ता को महाप्रबंधक पद से पदौन्नत कर कार्यपालक निदेशक बनाया गया।

जीडी गुप्ता के कार्यपालक निदेशक बनने पर आरएस सज्जवाण, मयुख चटर्जी, एस गुहा, दिनेश ग्रोवर संजयसिंह, विपिन शर्मा, डॉ सुजाता, डॉ  संजय, नीलाभ दुबे, आर पाठक, विश्वास गिरी, जगमोहन बानरा, हसरत हुसैन, जय गोविंद शर्मा, समाज सेवी बबलू अवाना, ऋचा भटनागर, पार्वती देवी, मनोज लमोरिया, बाबूलाल सैनी, कुलदीप सक्सेना, अनुपसिंह, विकास धनखड़, जितेंद्र सोनी, नासिर हुसैन, आज़ाद अहमद खान, खालिद हुसैन, सुरेश पांडे, रमेश सैनी, रमेश पांडे, विक्रम गुर्जर, रामस्वरूप, अजय केडिया सहित अधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न श्रमिक संगठन के पदाधिकारीयों सहित ठेका कंपनी व ठेकाकर्मियों ने कार्यालय में बधाई दी।

Related Articles