भारु गांव के चार युवाओं का आर्मी(अग्निवीर) भर्ती में हुआ चयन, ग्रामीणों में खुशी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : जिले के भारु गांव से चार युवाओं का आर्मी (अग्निवीर) भर्ती में चयन हुआ है। फाइनल सलेक्शन होने वालों में जावेद खान पुत्र अलीशेर खान, इकराम खान पुत्र जमीर अली (जैद चाचू), साहिल खान पुत्र जाकिर हुसैन व कय्यूम खान पुत्र मक़बूल हुसैन शामिल हैं। गांव से एक साथ चार युवाओं का आर्मी भर्ती में चयन होने पर ग्रामीणों व परिजनों में खुशी का माहौल है। एक साथ चार युवाओं का चयन होने पर ग्रामीणों ने इन युवाओं को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और गांव के अन्य युवाओं को भी इनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।