दादू पंथी अखाड़े से फागोत्सव कार्यक्रम
दादू पंथी अखाड़े से फागोत्सव कार्यक्रम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : कस्बे में दादू पंथी अखाड़े से फागोत्सव कार्यक्रम की हुई शुरुवात, नारू जी का स्वागत पुष्पमाला व साल उड़ा कर किया, गणेश जी धमाल के साथ कार्यक्रम की शुरुवात की गई। नारू एक से बडकर एक धमालो की प्रस्तुति दी।
नारू का स्वागत किया गया पुष्पमाला व साल उड़ा कर, नारू ने एक से बडकर एक धमालो की प्रस्तुति दी, साथ ही गणेश जी धमाल का कार्यक्रम की शुरुवात भी की गई।
इस मौके पर महेश गुरु, नारू चोमाल (लक्ष्मणगढ़), गणेश चोमाल, गोविंद गुरु, पवन शर्मा, सूरत प्रवासी कमल करीवाला, सत्यनारायण पाटोदिया, मुंबई प्रवासी गोविंद पाटोदिया, सागर पाटोदिया, मनोज शर्मा, संजू मेडिकल, झुना पंडित, मनीष मास्टर, सूर्यकांत चोटिया, लक्ष्मीकांत, महिंद्र हलवाई, पवन डोकवाले, अंजनी चौखनी, प्रकाश रुथला, संजय शर्मा, विक्रम बिबासरिया, कल्लू पोदार, राजू कोलसिया, भारत मुरारका, गौरम खंडेलवाल, नरेश सोलंकी, सुरेश कूलवाल, नरेश चिरानिया, अरुण मंडावा, रवि सुरेखा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।