अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने चूमी ख्वाजा की चौखट, कामयाबी की मांगी दुआ
सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा डिंपल कपाड़िया ने बुधवार को हाजरी लगाई। जियारत के दौरान उन्होंने परिवार और अपने लिए कामयाबी की दुआ मांगी।

अजमेर : अजमेर स्थित सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया ने बुधवार को ख्वाजा की चौखट चूमी। दरगाह जियारत के दौरान उन्होंने परिवार और अपने लिए कामयाबी की दुआ मांगी।
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया बुधवार को अजमेर दरगाह पहुंचीं थी। जहां उन्होंने दरगाह में ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किए। उन्होंने दरगाह में अपने परिवार और खुद के लिए कामयाबी की दुआ मांगी। दरगाह के निजाम गेट पहुंचते ही प्रशंसकों ने अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया को पहचान लिया।
दरगाह में प्रवेश करते ही उनके प्रशंसकों में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई। हालांकि, डिंपल कपाड़िया ने भी प्रशंसकों को निराश नहीं किया और जियारत के बाद प्रशंसकों के बीच रुक गई और इत्मीनान से उनके साथ सेल्फी खिंचवाई। वहीं, डिंपल कपाड़िया को देखने के लिए जायरीन को धक्का- मुक्की का सामना भी करना पड़ा।