विश्वकर्मा योजना से सशक्त बनेंगे शिल्पकार व कारीगर:एडीएम बोले- हाथ व औजारों से होने वाले लुप्त हो रहे कामों को बढ़ावा मिलेगा
विश्वकर्मा योजना से सशक्त बनेंगे शिल्पकार व कारीगर:एडीएम बोले- हाथ व औजारों से होने वाले लुप्त हो रहे कामों को बढ़ावा मिलेगा

सीकर : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जागरूकता के लिए एमएसएमई विकास कार्यालय जयपुर, जिला प्रशासन सीकर, उद्योग व वाणिज्य केंद्र सीकर की ओर से एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला परिषद सभागार सीकर में किया गया।
कार्यक्रम में सहायक निदेशक एमएसएमई मधुकर शर्मा, एमएसएमई स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य रमेश जलधारी व राजेश सिंह ने पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मधुकर शर्मा ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 18 व्यवसायों से संबंधित कारीगरों को प्रोत्साहन के लिए प्रशिक्षण, टूल किट एंव लोन की सुविधा से संबंधित जानकारी दी।
एडीएम ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय की योजना है जिसका उद्देश्य हाथ से औजार का उपयोग करके काम करने वाले पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को पहचानना और सशक्त बनाना है।
जिला उद्योग केन्द्र सीकर के महाप्रबंधक विकास सिहाग ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक के कारीगर या शिल्पकार है जो स्व रोजगार के आधार पर असंगठित क्षेत्रों में हाथों और औजारों से काम करते हैं। इस दौरान धर्मेंद्र दाधीच, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं उघोग विभाग के अधिकारी कार्मिक व अनेक लोग मौजूद रहे।