MLA जुबेर बोले- गौ हत्या वालों को बख्शा नहीं जाए:पटवारी, ग्राम सेवक व बीट कॉन्स्टेबल सहित अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ FIR दर्ज हो
MLA जुबेर बोले- गौ हत्या वालों को बख्शा नहीं जाए:पटवारी, ग्राम सेवक व बीट कॉन्स्टेबल सहित अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ FIR दर्ज हो

अलवर : किशनगढ़बास के रूंद गिदावड़ा में बड़े स्तर पर गौ हत्या का मामला सामने आने के बाद रामगढ़ से कांग्रेस विधायक जुबेर खान और किशनगढ़बास के विधायक दीपचंद खैरिया ने कहा कि आरोपियों को सरकार बख्शे नहीं। जुबेर खान ने कहा कि गौ हत्या का बीट कॉन्स्टेबल, पटवारी व ग्राम सेवक को हर हाल में पता होगा। उनकी शिकायत पर किन अफसरों ने मामले को दबाए रखा। अब सब जिम्मेदारों के खिलाफ FIR दर्ज होनी चाहिए, ताकि आगे कोई भी गौ हत्या करने की हिम्मत नहीं करे। मंगलवार को सर्किट हाउस में विधायक जुबेर खान व दीपचंद खैरिया के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे।
एमएलए जुबेर खान ने कहा कि इस कृत्य की जितनी निंदा की जाए कम है। जिन व्यक्तियों ने ये कृत्य किया है प्रशासन व सरकार उनको कठोर से कठोर सजा दिलाए। यह राजनीतिक रूप में उठाने का विषय नहीं है। मैं भावनात्मक रूप से अपनी बात उठाना चाहता हूं। ऐसा काफी समय से होता रहा है। यह बात सामने आई है। पुलिस प्रशासन से यह सब कैसे छिपा रह सकता है। गांव को देखना बीट कॉन्स्टेबल की जिम्मेदारी होती है। उनको आसपास की गतिविधियों का पता होना चाहिए। पटवारी गांव में घूमते रहते हैं। ग्राम सचिव सीधे तौर पर गांव से जुड़े रहते हैं। कई बार लोगों ने उचित मंच पर शिकायत की है तब भी प्रशासन इसे क्यों दबाए रखा। यह सब जांच का विषय है। मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।
इस पर राजनीति नहीं हो
जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि सरकार वाकई गौ हत्या रोकने का मन रखती है तो आगे आकर कदम उठाए। जिम्मेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए, ताकि अन्य जगहों पर ऐसा कृत्य नहीं हो। केवल राजनीति व वोट के लिए सरकार को काम नहीं करना चाहिए। न्यायिक जांच होनी चाहिए। ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो।
किशनगढ़बास के विधायक दीपचंद खैरिया ने कहा कि इस गांव में गौ हत्या होने की जानकारी उन्हें नहीं मिली थी, लेकिन पहले मिर्जापुर गांव में ऐसा सामने आया था। तब वहां गौ हत्या करने वालों पर सख्ती की गई थी। समाज के लोगों से ही पाबंद कराया गया था। अब गलत करने वालों के खिलाफ सरकार को एक्शन लेना चाहिए।