घोटाले का मुकदमा दर्ज करवाने वाले वीडीओ ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में कई अधिकारियों को बताया जिम्मेदार
थोई थाना इलाके में चार दिन पहले गबन का मामला दर्ज कराने वाले चीपलाटा ग्राम विकास अधिकारी ने आत्महत्या कर जान दे दी।

थोई (नीमकाथाना) : राजस्थान के नीमकाथाना जिले के थोई थाना इलाके में चार दिन पहले गबन का मामला दर्ज कराने वाले चीपलाटा ग्राम विकास अधिकारी ने आत्महत्या कर जान दे दी। मृतक ग्राम विकास अधिकारी ने नौ पेज का सुसाइड नोट लिखकर भी वायरल किया है। इसमें विकास अधिकारी, सरपंच, ठेकेदार, तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी व एक लिपिक पर भी आरोप लगाए है। थोई थानाधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली कि ललित कुमार (25) पुत्र हीराराम रैगर निवासी वार्ड नंबर 10 झाड़ली ने कमरे में लगे पंखे के कुंदे पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पूर्व मृतक ललित ने अपनी परेशानी के बारे में सुसाइड नोट लिखकर विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में भी वायरल किया था। परिजनों को पता चलने पर कमरे की खिडक़ी तोडकऱ फंदे से उतार कर अजीतगढ़ के निजी अस्पताल लेकर गए, यहां ललित को मृत घोषित कर दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज के आश्वासन के चार घंटे बाद परिजनों ने शव लिया।

दर्ज कराया था गबन का मामला, तभी से किया जा रहा था परेशान
मृतक के परिजन सुण्डाराम ने बताया कि मृतक ग्राम विकास अधिकारी ललित कुमार ने गुरुवार को ही चीपलाटा सरपंच मनोज गुर्जर तथा तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह पर 5 लाख 20 हजार ग्यारह रुपए के गबन का मामला दर्ज कराया था। परिजनों का आरोप है कि इसके बाद से ही ललित कुमार को लगातार परेशान किया जा रहा था। परिजनों ने आरोप लगाया कि विकास अधिकारी से लेकर सरपंच की ओर से लगातार ललित को परेशान किया जा रहा था।
भट्टे पर काम करते हैं मृतक के पिता
मृतक ललित कुमार अविवाहित था। पिता हीरालाल पंजाब राज्य में ईंट भट्टे पर काम करते हैं। ललित कुमार तीन बहनों का इकलौता बड़ा भाई था। परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय है। ललित कुमार ने अप्रैल 2023 में ही ग्राम विकास अधिकारी के पद पर काम शुरू किया था।
इनका कहना है…
मामला दर्ज कर लिया है। अनुसंधान के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। परिजनों की मांगों से उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है।
शालिनी राज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,नीमकाथाना
तबादले के लिए आया था ग्राम विकास अधिकारी
ग्राम विकास अधिकारी मेरे पास आया था, लेकिन मैंने कभी धमकाया नहीं। ग्राम विकास अधिकारी की ओर से तबादला को लेकर प्रार्थना पत्र जरूर दिया था।
अजय सिंह, विकास अधिकारी, अजीतगढ़
आक्रोशित परिजनों ने चार घंटे बाद लिया शव
मामले की जानकारी मिलने पर परिजनों के साथ ग्रामीणों में भी आक्रोश दिखा। सूचना पर नायब तहसीलदार अजीतगढ़ कैलाश चंद मीणा, अजीतगढ़ वृत्ताधिकारी राजेंद्र सिंह, श्रीमाधोपुर तहसीलदार लोकेंद्र सिंह मीणा, तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज ने ग्रामीणों से समझाश का प्रयास किया। परिजन तथा ग्राम विकास अधिकारियों के विभिन्न संगठनों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज को जिला कलेक्टर के नाम एक मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में रिपोर्ट में नाम दर्ज आरोपियों को गिरफ्तार करने, 50 लाख रुपए का मुआवजा,परिवार के एक जाने को सरकारी नौकरी तथा माता-पिता को पेंशन दिलवाने की मांग की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज ने सभी मांगों को उच्च अधिकारियों को अवगत करवा कर नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। अनुसंधान के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। करीब 4 घंटे ग्रामीणों से समझाइश करने के बाद परिजन मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजी हुए। मेडिकल बोर्ड गठित कर डॉ. करण सिंह कोहली डॉ.सतीश वर्मा, डॉ. ऋषु गुप्ता ने मृतक ललित कुमार का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के पश्चात मृतक का शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।
परिजनों ने यह भी लगाए आरोप
इस संबंध में मृतक के परिजन संतोष कुमार ने मामला दर्ज करवाया है कि मेरे चाचा का लडक़ा ललित कुमार झाड़ली का रहने वाला है। वर्तमान में चीपलाटा ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत है। ललित कुमार की नई-नई नौकरी थी। सरपंच तथा वहां के कर्मचारी ललित कुमार पर दबाव बनाकर काम करवाते रहे। चीपलाटा सरपंच मनोज गुर्जर तथा तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ गबन का मामला दर्ज करवाने के बाद सरपंच मनोज गुर्जर,नरेंद्र प्रताप सिंह व बीरबल गुर्जर द्वारा काफी परेशान किया जा रहा था। मामले के संबंध में अजीतगढ़ बीडीओ को अवगत करवाने पर उन्होंने ललित कुमार को ही धमकाया गया। इनके अलावा ग्राम पंचायत का कर्मचारी जगदेव सिंह, ठेकेदार पोखर एलडीसी, कर्मचारी मंगल , पूर्व सरपंच बीरबल गुर्जर व अन्य लोग गलत काम करने के लिए दबाव बनाते रहे तथा फोन करके मानसिक रूप से परेशान करते रहे।
भट्टे पर काम करते हैं मृतक के पिता
मृतक ललित कुमार अविवाहित था। पिता हीरालाल पंजाब राज्य में ईंट भट्टे पर काम करते हैं। ललित कुमार तीन बहनों का इकलौता बड़ा भाई था। परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय है। ललित कुमार ने अप्रैल 2023 में ही ग्राम विकास अधिकारी के पद पर काम शुरू किया था।
इनका कहना है-
पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है। अनुसंधान के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परिजनों द्वारा की गई मांगों से उच्च अधिकारियों उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया जाएगा। नियमानुसार उचित मुआवजा भी दिया जाएगा।
शालिनी राज,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,नीमकाथाना