टोंक : घोड़ी पर दुल्हन की बिंदौरी निकलते देख छोटे से गांव में लोग हैरान रह गए। महिलाओं की खुशी का ठिकाना नहीं था। उन्होंने पहली बार ऐसा नजारा देखा था। दुल्हन छवि राजावत (24) वकालत पढ़ी हुई है। पिता से घोड़ी पर बिंदोरी निकालने की इच्छा जाहिर की तो पिता ने समय के साथ परंपरा बदल डालने के फैसले में बेटी का साथ दिया। मामला टोंक के टोडारायसिंह इलाके के गांव कंवरावास का है।
कंवरावास गांव निवासी शिवराज सिंह राजावत की बेटी की शादी 18 फरवरी को है। शनिवार रात बेटी की बिंदोरी घोड़ी पर निकाली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग, रिश्तेदार आदि मौजूद थे।
राजपूत समाज में बिंदोरी सिर्फ दूल्हों की निकाली जाती है। अब समय बदलने के साथ ही परंपरा भी बदलने लगी हैं। परिजनों ने बताया कि कि बेटियां हर क्षेत्र में बेटों से आगे निकल रही हैं। हमें भी लड़के और लड़की के भेद को खत्म करना चाहिए।
परिजनों ने बताया कि दुल्हन LLB कर चुकी है । माता-पिता किसान हैं। दुल्हन पढ़ी लिखी होने से हमें भी लगा कि बेटियों को भी बराबर का अवसर मिलना चाहिए। अब जमाना बदल रहा है। दूल्हा छत्तीसगढ़ में नौकरी करता है।