[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दुल्हन लेने हेलिकॉप्टर से पहुंचा दूल्हा:बोला- पिता ने कहा दुल्हन लक्ष्मी का रूप होती है, ठाठ-बाट से घर आना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़पालीराजस्थानराज्य

दुल्हन लेने हेलिकॉप्टर से पहुंचा दूल्हा:बोला- पिता ने कहा दुल्हन लक्ष्मी का रूप होती है, ठाठ-बाट से घर आना

दुल्हन लेने हेलिकॉप्टर से पहुंचा दूल्हा:बोला- पिता ने कहा दुल्हन लक्ष्मी का रूप होती है, ठाठ-बाट से घर आना

पाली : एडवोकेट दूल्हा अपनी टीचर दुल्हन को लेने हेलिकॉप्टर से पहुंचा। खेत में हेलिपैड बनाया गया। जहां हेलिकॉप्टर उतरा तो उसे देखने बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। दुल्हन के साथ 7 फेरे लेकर जब दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलिकॉप्टर से ले गया तो उसे विदा करने पूरा गांव उमड़ गया।

शादी के बाद दुल्हन को लेकर हेलिकॉप्टर से निकला दूल्हा।
शादी के बाद दुल्हन को लेकर हेलिकॉप्टर से निकला दूल्हा।

पाली जिले के हिंगोला गांव हाल अहमदाबाद में गारमेंट का बिजनेस करने वाले भंवरलाल मोबारसा की बेटी डिम्पल की शादी 18 फरवरी को जालोर निवासी एडवोकेट प्रवीण पुत्र मदनलाल दहिया के साथ हुई।

18 फरवरी की सुबह करीब 10 बजे दूल्हा हेलीकॉप्टर से हिंगोला गांव पहुंचा। गांव के ही एक खेत में हेलिपैड बनाया गया। जहां दूल्हे का हेलिकॉप्टर उतारा। हेलिकॉप्टर उतरता देख बड़ी संख्या में मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए।

कई लोग फोटो-वीडियो बनाने लगे तो कुछ हेलिकॉप्टर के साथ सेल्फी लेने लगे। दुल्हन के परिवार के लोगों ने दूल्हे को ससम्मान रिसीव किया। रविवार दोपहर सवा 12 बजे दुल्हन डिम्पल ने प्रवीण के साथ फेरे लिए और शादी की अन्य रस्में पूरी कर शाम करीब 4 बजे हेलिकॉप्टर में बैठ गांव से विदा होकर अपने ससुराल गई। जिसे विदा करने पूरा गांव उमड़ा।

हिंगोला गांव में खेत में बनाया गया हेलीपेड।
हिंगोला गांव में खेत में बनाया गया हेलीपेड।

पिता की इच्छा थी कि बेटे की बहू हेलिकॉप्टर में आए

दुल्हन के पिता भंवरलाल ने बताया- मेरे समधी मदनलाल दहिया पेशे से ठेकेदार है। उनका मानना है कि दुल्हन घर की लक्ष्मी होती है इसलिए उसे हेलिकॉप्टर में बैठाकर बेटा शादी कर घर लाए। इसलिए उन्होंने ही हेलिकॉप्टर बुक किया और अपने बेटे और कुछ रिश्तेदारों को हेलिकॉप्टर से भेजा।

उन्होंने बताया कि उनकी बेटी डिम्पल ने बीएड कर रखा है और टीचर है। उसके पिता का अहमदाबाद में गारमेंट का बिजनेस है।

पाली के हिंगोला गांव में दूल्हा अपने रिश्तेदारों के साथ हेलीकॉप्टर से पहुंचा।
पाली के हिंगोला गांव में दूल्हा अपने रिश्तेदारों के साथ हेलीकॉप्टर से पहुंचा।

Related Articles