नीमकाथाना के पहले एसपी अनिल बेनीवाल की विदाई:बग्गी में बैठाकर गाजे बाजे के साथ निकाला जुलूस, पुलिसकर्मियों ने जमकर लगाए ठुमके
नीमकाथाना के पहले एसपी अनिल बेनीवाल की विदाई:बग्गी में बैठाकर गाजे बाजे के साथ निकाला जुलूस, पुलिसकर्मियों ने जमकर लगाए ठुमके

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिले के पहले पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल को आज अनोखे अंदाज में विदाई दी। अनिल बेनीवाल को एसपी कार्यालय से बग्गी में बैठाकर बैंड बाजे के साथ मुख्य मार्ग से होते हुए जुलूस निकाला गया।
एसपी अनिल बेनीवाल का नीमकाथाना से भिवाड़ी ट्रांसफर हुआ हैं। इस दौरान पुलिस अधिकारियों और पुलिस के जवानों ने जमकर डांस किया और एसपी को विदाई दी। समारोह से पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल का पुलिस अधिकारियों और पुलिस स्टाफ ने माला और साफा पहनाकर सम्मान किया गया।

बता दें कि नीमकाथाना जिला बनने के बाद जिले के पहले एसपी अनिल कुमार बेनीवाल को ट्रांसफर होने पर विदाई दी गई।
बैंड-बाजो पर जमकर नाचे पुलिस वाले
जिले के पुलिसकर्मी थाना अधिकारियों ने थाने ने एसपी को बारात जैसी विदाई का इंतजाम किया। एसपी के सिर पर राजस्थानी साफा बांधा गया और उन्हें फूलों की माला भी पहनाई गई। इसके बाद बोगी को सजी हुई घोड़ी पर बैठाया गया और उनके आगे पुलिसकर्मियों ने जमकर डांस किया। महिला पुलिसकर्मियों के साथ-साथ पुरुष पुलिसकर्मियों ने भी अपने पुलिस अधीक्षक की विदाई पर खूब डांस किया।

यह रहे मौजूद
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज, डीवाईएसपी जोगेंद्र राजावत, खेतड़ी डीवाईएसपी सतीश वर्मा, सदर थाना अधिकारी भंवरलाल कुमावत, कोतवाली थाना अधिकारी जयसिंह बसेरा, डाबला थाना अधिकारी महेंद्र कुमार, एसआई विक्रम सिंह सहित जिले के तमाम थाना अधिकारी पुलिसकर्मी और स्टाफ मौजूद रहा।