चोरी के मामले में वांटेड आरोपी गिरफ्तार:टॉप 10 बदमाशों में था शामिल, 11 साल से ढूंढ़ रही थी पुलिस
चोरी के मामले में वांटेड आरोपी गिरफ्तार:टॉप 10 बदमाशों में था शामिल, 11 साल से ढूंढ़ रही थी पुलिस

उदयपुरवाटी : चोरी के एक मामले में पिछले 11 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी थाने के टॉप 10 बदमाशों में शामिल था।
थाना प्रभारी मांगीलाल मीणा ने बताया कि 2013 के एक मामले में फरार चल रहे नयाबास निवासी आरोपी ओमप्रकाश उर्फ प्रकाश उर्फ बिल्लू पुत्र दुर्गाराम मीणा को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ धारा 457 व 380 के तहत उदयपुरवाटी थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। उसके बाद से ही वह फरार चल रहा था। आरोपी को पकड़ने में कांस्टेबल भागीरथ मल व राम किशन की विशेष भूमिका रही।