चूरू : जिले के आसलखेड़ी में गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राज्य सरकार द्वारा बालिका शिक्षा प्रोत्साहन अंतर्गत संचालित साइकिल वितरण योजना के तहत सत्र 2022-23 एवं 2023-24 की छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। प्रधानाचार्य महेन्द्र इसरान ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में योजना का संचालन बहुत महत्व रखता है।
कार्यक्रम में राजेंद्र प्रसाद मीणा, विद्यालय स्टाफ, ग्रामवासी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। संचालन सुनील खेड़ीवाल ने किया।