7 साल से फरार स्थाई वारण्टी को किया गिरफ्तार
7 साल से फरार स्थाई वारण्टी को किया गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
सूरजगढ़ : लंबे समय से फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई के निर्देशन अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सूरजगढ़ पुलिस ने 7 साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि कि पुलिस की 100 दिवसीय कार्ययोजना में आदतन, टॉप-10, फरार, इनामी और वांछित अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत कार्रवाई के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। उसी टीम ने कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय से हिन्दुजा लिलैण्ड फाइनेन्स लिमिटेड बनाम ईसाक खान में जारी स्थाई वारण्टी ईस्पाक खान पुत्र यासिन खान निवासी मन्दिर के पास किढवाना को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस टीम में थानाधिकारी भजनाराम, एचसी अमित कुमार, कानि धर्मेन्द्र, कानि योगेश कुमार, कानि केशव कुमार, मकानि अजमता शामिल रहे व कार्यवाही में कानि केशव कुमार की मुख्य भुमिका रही ।