नीमकाथाना : नीमकाथाना एसएनकेपी कॉलेज में एसएफआई ने एसएनकेपी कॉलेज में बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के फार्म तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर प्राचार्य संतोष कुमार को ज्ञापन सौंपा।
एसएफआई कार्यकर्ताओं ने कहा की अगर मांगे नही मानी गई तो आंदोलन किया जाएगा।
तहसील अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय के अनुसार Ba/B.SC/B.Com part 2nd और 3rd और M.a/M.SC. प्रवेश और फाइनल के मुख्य परीक्षा फॉर्म की बिना विलंब शुल्क के अंतिम तिथि 14 फरवरी थी, लेकिन आज भी बहुत से विद्यार्थी हैं जो अपना फॉर्म नही भरवा सके। ऐसे में फॉर्म की तिथि को बढ़ाई जाए जिससे विद्यार्थी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपना फॉर्म भरवा सके। इस मांग को लेकर प्राचार्य संतोष कुमार को ज्ञापन सौंपा गया। एसएफआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर मांगे नही मानी गई तो आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान तहसील अध्यक्ष जितेंद्र यादव, महासचिव साधना सिंघल, उपाध्यक्ष गोतम गुर्जर, संयुक्त सचिव विजेंद्र ओला, हिमांशु टेलर, सुनील यादव, मोहित गुर्जर कई स्टूडेंट्स मौजूद रहे।