एसपी ने की जनसुनवाई:ग्रामीण बोले – ओवरलोडिंग वाहनों से हो रहे हैं हादसे, इन पर रोक लगे
एसपी ने की जनसुनवाई:ग्रामीण बोले - ओवरलोडिंग वाहनों से हो रहे हैं हादसे, इन पर रोक लगे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस थाना परिसर में गुरुवार को एसपी की ओर से जनसुनवाई की गई। इस दौरान आमजन से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए गए। ग्रामीणों ने क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों से आए दिन हो रहे हादसों के चलते उन पर रोक लगाने की मांग की है।
एसपी अनिल बेनीवाल की जनसुनवाई में ग्रामीणों ने बताया कि खेतड़ी का खनन क्षेत्र होने के कारण यहां ओवरलोड वाहनों का संचालन अधिक हो रहा है, जिसके चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। पुलिस, परिवहन व खनिज विभाग की ओर से ओवरलोड वाहनों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से ओवरलोड डंपर बेखौफ होकर दौड़ते रहते हैं। इसके अलावा डंपरों में क्षमता से अधिक पत्थर, रोड़ी, डस्ट भर कर ले जाया जाता है जो टूटी सड़क के कारण डंपर से गिरते रहते हैं, जिसके चलते वाहन चालकों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बड़ाऊ क्षेत्र में बनी पुलिस चौकी में स्टाफ लगाने की मांग भी की है। उन्होंने बताया कि करीब 15 दिन पहले खरखड़ा के पास मुख्य सड़क पर पानी के चैंबर से बाइक टकरा जाने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इसके अलावा सड़कों के बीच में पोल भी लगे हुए हैं जो हादसों का न्यौता दे रहे हैं। जिस पर एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने पीडब्ल्यूडी एक्सईएन से बात कर सड़क के बीच आने वाले बिजली के पोल व पानी के चैंबरों को हटाने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर सीआई आसाराम गुर्जर, खेतड़ी नगर थानाधिकारी गोपाल सिंह थालौर, बबाई थानाधिकारी सरदारमल यादव, मेंहाडा थानाधिकारी राजवीर सिंह, पूर्व सरपंच फतेह सिंह शेखावत, कुंदन सिंह शेखावत, सुरेंद्र सिंह, डॉ सोमदत्त भगत, अंकित कुमार, कैलाश स्वामी, निकेश पारीक, अनिल गुप्ता, नीलम सैनी, राकेश कुमारी, विनीता शर्मा, राकेश मोडसरा, राजवीर सिंह, राहुल, अमरचंद शर्मा, सुधीर गुप्ता, मुकेश कुमार, महेंद्र पारीक, बृजमोहन सोनी, मूलचंद सैनी, अनिल बोहरा, पवन कुमार, अशोक और पंकज कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।