चोरी के आरोपी बाल अपचारी को पकड़ा:पटवारी के घर से चुराई थी नगदी और जेवरात
चोरी के आरोपी बाल अपचारी को पकड़ा:पटवारी के घर से चुराई थी नगदी और जेवरात

नीमकाथाना : नीमकाथाना सदर थाना अंतर्गत झिराणा की ढाणी जोडली में पटवारी मीना देवी के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया हैं। पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद कर लिया है।
सदर थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत ने बताया कि 3 फरवरी को पटवारी मीना देवी के घर पर चोरों ने सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर लिया था। पटवारी मीना देवी ने रिपोर्ट में बताया कि 3 फरवरी को सुबह घर पर ताला लगाकर ड्यूटी पर गई थी। रात अधिक होने पर नीमकाथाना में रुक गई। अगले दिन 4 फरवरी को घर पर आई तो सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा मिला। आरोपी को पकड़ने में उप निरीक्षक रजत कुमार की अहम भूमिका रही।